ड्यूटी करते वक्त नहरी विभाग के बेलदार की मौत

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka News: फाजिल्का में ड्यूटी के दौरान नहरी विभाग में कार्यरत बेलदार की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। नहरी विभाग में बेलदार रहे मृतक उडीक सिंह के बेटे भारतवीर सिंह ने बताया कि वह गांव सोमेवाला के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि उसके पिता उडीक सिंह उसके दादा छोटा सिंह की मृत्यु के बाद डेथ केस मामले में 2003 से बतौर बेलदार नहरी विभाग में कर्मचारी तैनात थे। Fazilka News

वह ड्यूटी पर थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। जबकि अब पोस्टमार्टम के लिए उनके शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है ताकि उनके मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– तस्करी मामले में ड्रग इंस्पेक्टर शिशन मित्तल मोहाली से गिरफ्तार