टॉर्चर करने व परिवार की महिलाओं की इज्जत लूटने की धमकी देने का आरोप
Pesticide Swallowed: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। वन विभाग के रेंजर वगैरा की ओर से टॉर्चर करने व परिवार की महिलाओं की इज्जत लूटने की धमकी देने से दुष्प्रेरित होकर एक युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक का राजकीय जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। इस संबंध में युवक की पत्नी की ओर से वन विभाग के रेंजर सहित चार जनों के खिलाफ तलवाड़ा झील पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार सुखपाल (32) पत्नी सुखदेव सिंह कुम्हार निवासी वार्ड दस, गांव रामपुरा उर्फ रामसरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह 17 सितम्बर को रात्रि करीब नौ बजे उसके पति सुखदेव सिंह के पास रात्रि मसीतांवाली हैड स्थित वन विभाग के कर्मचारी राकेश ज्याणी की फोन कॉल आई। राकेश ज्याणी ने उसके पति से कहा कि वह घर से बाहर आए। उससे बात करनी है। इस पर उसके पति सुखदेव सिंह घर से बाहर गए तो कार खड़ी थी। कार में राकेश ज्याणी के साथ दो अन्य आदमी थे।
मसीतांवाली हैड पर रेंजर, राकेश ज्याणी, मीणा, रसोइए ने मिलकर शराब पी
राकेश ज्याणी ने उसके पति से कहा कि वह उनके साथ कार में बैठे, उन्हें रेड मारने जाना है। रात्रि 12 बजे वे उसे वापस छोड़ देंगे। उसने अपने पति से रात्रि में न जाने को कहा परन्तु उसके पति ने कहा कि वह दो घंटे में वापस आ जाएगा। इसके बाद राकेश ज्याणी वगैरा उसके पति को कार में बैठाकर ऐलनाबाद ले गए। ऐलनाबाद में लकड़ी से भरी गाड़ी पकडऩे गए थे परन्तु ऐलनाबाद में गाड़ी नहीं मिलने पर वे उसके पति को मसीतांवाली हैड पर ले आए। राकेश ज्याणी व दो अन्य ने मसीतांवाली हैड में उसके पति सुखदेव सिंह को पीटा। मसीतांवाली हैड पर रेंजर, राकेश ज्याणी, मीणा, रसोइए ने मिलकर शराब पी व उसके पति सुखदेव सिंह को टॉर्चर किया।
KVIC: मजदूरों के लिए खुशखबरी! इन मजदूरों की 25 प्रतिशत तक बढ़ेगी मजदूरी!
उसके पति को वहां शराब भी पिलाई। थप्पड़, मुक्कों व बैल्ट, लाठियों से उसके पति को पीटा तथा पानी में मिर्च पाउडर घोलकर गलत जगह लगाने के लिए दबाव बनाया। दबाव डालकर उसके पति की बहनों का फोन नम्बर ले लिया तथा सफेद कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद में यह लोग उसके पति को कार में डालकर रामपुरा उर्फ रामसरा में नहर तक छोड़ गए। उसके पति ने पास ही स्थित खेत जहां जमीन हिस्से पर ली हुई है वहां पर पहुंचकर टॉर्चर किए जाने व मारपीट से तंग आकर कीटनाशक दवा पी ली। कीटनाशक दवा पीने के बाद उसके पति ने उसे रात्रि तीन बजे के लगभग कॉल की और बताया कि उसके साथ राकेश ज्याणी व उसके साथियों ने मारपीट की तथा टार्चर किया। इसी से तंग आकर उसने कीटनाशक दवा पी ली है। Hanumangarh News
वन विभाग के रेंजर सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज | Hanumangarh News
वह मरना चाहता है क्योंकि राकेश ज्याणी व उसके साथियों ने धमकी दी है कि 4-5 दिन में उन्हें पिकअप गाड़ी पकड़वा या खुद लकडिय़ां काटने की बात स्वीकार ले। नहीं तो वे नर्सरी वाला उसका घर फोड़ देंगे तथा उसकी पत्नी, पिता व बहनों को हम उठा लाएंगे। वे उसकी बहनों व पत्नी की इज्जत लूट उन्हें प्रताडि़त करेंगे। सुखपाल के अनुसार उसके पति ने उसे कॉल करने के बाद बलदेव सिंह पुत्र सरजीत सिंह, कृष्ण कुमार पुत्र रतीराम को कॉल कर कीटनाशक दवा पीने की बात बताई। वे खेत पहुंचे और वहां से उसके पति को बाइक पर सरपंच भागवन्ती पत्नी कृष्ण कुमार के घर ले गए। वहां से कार के जरिए उसके पति को टिब्बी के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
18 सितम्बर को दोपहर में उसके पति को हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। उसके पति सुखदेव सिंह बेहोशी की हालत में हैं। सुखपाल के अनुसार राकेश ज्याणी वगैरा ने रात्रि को उसके पति की बहन ममता को फोन किया परन्तु ममता ने फोन नहीं उठाया। सुबह उसी नम्बर पर ममता ने कॉल किया तो एक बार फोन उठाने के बाद फोन स्विच ऑफ कर दिया। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल कैलाश नारायण को सौंपी है। Hanumangarh News
PM WANI Scheme: अब नहीं कराना पड़ेगा महंगे इंटरनेट के लिए रिचार्ज! सरकार ला रही नई योजना!