जालंधर (एजेंसी)। पंजाब के पठानकोट जिला के एक भिखारी राजू ने मानवता की शानदार मिशाल पेश करते हुए अपने भीख मांगकर जुटाए पैसे से गरीबों-बेसहारा लोगों को राशन बांट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी अपना मुरीद बना दिया। श्री मोदी ने रविवार को अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इस भिखारी की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने मन की बात 2.0 की 12वीं कड़ी में अपने संबोधन में भिखारी राजू द्वारा की जा रही जन सेवा के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि दूसरों की सेवा में लगे व्यक्ति के जीवन में, कोई अवसाद या तनाव, कभी नहीं दिखता। उसके जीवन में, जीवन को लेकर उसके नजरिए में, भरपूर आत्मविश्वास, सकारात्मकता और जीवंतता प्रतिपल नजर आती है। उन्होंने कहा कि पंजाब के पठानकोट से भी एक ऐसा ही उदाहरण मुझे पता चला।
- गरीबों के लिए मसीहा बनने वाले इस शख्स का नाम राजू है।
- जो दिव्यांग है और वह भीख मांग अपना गुजारा करता है।
- राजू अब तक 100 गरीब परिवारों को एक महीने का राशन और 3000 मास्क बांट चुका है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।