Titanic Letter Auction: करोड़ों में बिका उस टाइटैनिक यात्री का खत, जो डूबने से पहले लिखा गया था! जानें, ऐसा क्या है इसमें खास?

Titanic Disaster Letter
Titanic Letter Auction: करोड़ों में बिका उस टाइटैनिक यात्री का खत, जो डूबने से पहले लिखा गया था! जानें, ऐसा क्या है इसमें खास?

अब 3.41 करोड़ में बिका

Titanic Letter Auction: लंदन। टाइटैनिक जहाज के एक यात्री द्वारा लिखा गया एक दुर्लभ पत्र ब्रिटेन में आयोजित नीलामी में रिकॉर्ड 3.41 करोड़ रुपये (300,000 डॉलर) में बिक गया। कर्नल आर्चीबाल्ड ग्रेसी द्वारा लिखा गया यह पत्र रविवार को विल्टशायर स्थित ‘हेनरी एल्ड्रिज एंड सन’ नीलामी घर में एक गुमनाम खरीदार ने खरीदा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस पत्र की अनुमानित कीमत 60,000 पाउंड लगाई गई थी, किंतु यह अपेक्षा से लगभग पाँच गुना अधिक मूल्य पर नीलाम हुआ। Titanic Disaster Letter

Vancouver festival Accident: कनाडा में फेस्टिवल के दौरान बड़ा हादसा, कई लोग हुए मौत का शिकार

इस पत्र को ‘भविष्यवाणी करने वाला पत्र’ भी कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें कर्नल ग्रेसी ने एक परिचित को लिखा था कि वह जहाज की यात्रा के अनुभव पर अंतिम निर्णय यात्रा के अंत में ही देंगे। यह पत्र 10 अप्रैल 1912 को लिखा गया था, जिस दिन कर्नल ग्रेसी साउथेम्प्टन से टाइटैनिक पर सवार हुए थे — जहाज के हिमखंड से टकराकर डूबने की त्रासदी से ठीक पाँच दिन पहले।

कर्नल ग्रेसी उन लगभग 2,200 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में शामिल थे, जो न्यूयॉर्क की ओर यात्रा कर रहे थे। इस भीषण दुर्घटना में 1,500 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। ग्रेसी ने प्रथम श्रेणी के केबिन ‘सी-51’ से यह पत्र लिखा था। पत्र को 11 अप्रैल 1912 को आयरलैंड के क्वीन्सटाउन बंदरगाह पर पोस्ट किया गया था और उस पर 12 अप्रैल की लंदन की मुहर भी लगी थी। नीलामी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि टाइटैनिक पर लिखे गए किसी भी पत्र की अब तक इतनी ऊंची कीमत नहीं लगी है। Titanic Disaster Letter

Apple India: मेक इन इंडिया को वैश्विक पहचान : आईफोन की संपूर्ण असेंबली भारत में स्थानांतरित करने की …