Punjab News: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नया साल आने ही वाला हैं, वहीं पंजाब सरकार ने राज्य के बुजुर्गों को नए साल का बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली हैं, मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने ‘आयुष्मान वय वंदना योजना’ को लॉंच करने की तैयारी कर ली हैं।
बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख का मुफ्त इलाज | Punjab News
इस योजना के तहत 70 साल व उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। इसके कारण पंजाब में ऐसे 32 लाख बुजुर्गों की पहचान की गई हैं, और स्वास्थ्य विभाग की स्टेट हेल्थ एजेंसी ने योजना की फाइल तैयार कर मुख्यमंत्री को भेज दी हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी 770 मान्यता प्राप्त अस्पतालों का अपने इलाज के लिए चयन कर सकते हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए ऐप भी किया जा रहा तैयार
वहीं आपको बता दें कि राज्य में 12 लाख वरिष्ठ नागरिक पहले आयुष्मान योजना में रजिस्टर हैं, अब उनकी ‘आयुष्मान वय वंदना योजना’ के तहत अलग-अलग कैटेगरी बनेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्गों की पहचान यू.आई.डी. के आधार पर की गई हैं। 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक इस योजना कार्ड के योग्य हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए www.beneficial.gov.in पर अप्लाई किया जा सकता हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के लिए एक ऐप भी तैयर कर रही हैं, जो लगभग तैयार ही हो चुका हैं। तैयार होने के बाद उसकी जानकारी भी जनता तक पहुंचा दी जाएगी।