Ladki Bahin Scheme: नई दिल्ली (एजेंसी)। रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है। इस त्योहार के अवसर पर महाराष्टÑ की सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रदेश सरकार इन महिलाओं को रक्षाबंधन से पहले राखी गिफ्ट दे सकती है। सरकार की लाडली बहना योजना को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। अब तक इस योजना के तहत 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए सरकार इन महिलाओं को रक्षाबंधन से पहले राखी गिफ्ट दे सकती है। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने देगी। महायुती सरकार और उससे जुड़े सहयोगी दल मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का जमकर प्रचार कर रहे हैं। एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना की मानें तो अब तक पूरे महाराष्ट्र में करीब एक करोड़ 27 लाख बहनों का इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन हो चुका है। Government Schemes
Hair Care: एक्सपर्ट से जानें बाल बढ़ाने के लिए कैसे करते हैं लहसुन का इस्तेमाल…
लाड़ली बहनों के साथ लाड़ले भाईयों के लिए भी योजना बना रही है सरकार: यादव | Government Schemes
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों के साथ ही लाड़ले भाईयों के लिए भी योजना बना रही है। इसमें प्रदेश में जिसके अंतर्गत स्थापित होने वाले उद्योगों में उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। डॉ. यादव ने टीकमगढ़ में ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ में पुलिस परेड ग्राउंड पर कटहल का पौधा रोपा। उन्होंने कहा कि बहनों के सम्मान में आज पूरे प्रदेश में 25 हजार से अधिक स्थानों पर रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाते हुए बहनों को उनके खातों में 1500 की राशि हस्तांतरित की जा रही है। भाई-बहन का त्यौहार सर्वोत्तम टीकमगढ़ में हम किसी बात की कमी नहीं होने देंगे। राज्य सरकार किसी भी योजना को बंद नहीं करेगी और लाड़ली बहनों के लिए लगातार कार्य करती रहेगी। आज एक करोड़ 39 लाख लाड़ली बहनों को 1250 रुपए प्रतिमाह मिलने के साथ 250 रुपए की उपहार राशि भी प्राप्त होगी। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया, अनिल जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता-राहुल सिंह, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें उपस्थित थीं।
डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार लाड़ली बहनों के साथ लाड़ले भाइयों के लिए भी योजना बना रही है। इसमें प्रदेश में जिसके अंतर्गत स्थापित होने वाले उद्योगों में उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। मध्य प्रदेश में युवाओं की क्षमता और योग्यता में कमी नहीं है। उन्हें अवसर देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश जाने के लिये प्रदेश में रिजनल इन्वेस्टर समिट की जा रही है। इसी श्रृंखला में ग्वालियर और सागर में भी इन्वेस्टर समिट होगी। इसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के अलग अलग अंचलों में विभिन्न उद्योग लगेंगे। इन उद्योगों के माध्यम से हमारी लाड़ली बहने और भाइयों को रोजगार मिलेगा और आर्थिक रूप से समृद्ध बनेंगे। डॉ. यादव ने कहा कि सीमा पर जवान और खेत पर किसान को सम्मान देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है।
जवानों के लिये आधुनिक हथियार और सुविधाएँ एवं किसानों के लिये किसान सम्मान निधि दी जा रही है। किसानों के हित में प्रदेश सरकार भी किसान सम्मान निधि के साथ किसान कल्याण योजना की राशि को प्रदान करना जारी रखेगी। किसानों के घर में पैसा जाएगा तो न केवल किसान परिवार का बच्चा बल्कि संपूर्ण देश समृद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार सूर्य देवता अपने तेज से प्रकाश फैलाते हैं, उसी प्रकार किसान भाई अपने पसीने से अपनी जमीन को सींचते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा म.प्र. और उ.प्र. को मिलाकर एक लाख करोड़ रुपए की लागत से केन-बेतवा अन्तर्राज्यीय लिंक परियोजना को मूर्त दिया जा रहा है, जिसका शिलान्यास शीघ्र होगा। इस परियोजना से बुंदेलखंड के हर किसान के हर खेत तक पानी पहुंचेगा और बरसों की सूखे की समस्या होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकमगढ़ में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज खुलेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का बजट अभी साढे तीन लाख करोड़ रुपए का है और आने वाले 5 वर्षों में हम इसे 7 लाख करोड़ रुपए तक कर देंगे। सरकार हर वर्ग की बेहतरी और उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है। पशु पालकों आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भी राज्य सरकार कार्य कर रही है, शीघ्र ही दुग्ध-उत्पादन पर बोनस देने का कार्य भी किया जाएगा। डॉ. यादव ने कहा कि आज बहनों के बीच में रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव पर्व मनाकर मुझे आनंद की अनुभूति हुई। बहनों के प्यार के लिए दुनिया तरसती है, यह प्यार पाकर मेरा जीवन धन्य हुआ है। टीकमगढ़ जिला कुंडेश्वर महादेव, बगाज माता एवं विंध्यवासिनी माई के आशीर्वाद से निरंतर प्रगति और विकास पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि लोग मृत्य भोज और शादी समारोह में बड़ा खर्चा करने से बचें। इन कार्यो में कर्ज लेकर या अचल सम्पत्ति बेचकर भी पैसा लगाया जाता है, ऐसी स्थिति से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस प्रकार की गतिविधियों को हतोत्साहित कर जमा पूंजी बचाई जा सकती है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज टीकमगढ़ आकर हमारी लाड़ली बहनों का जो उत्साहवर्धन किया है उसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मार्गदर्शन में रजिस्ट्री के समय नामांतरण की जो प्रक्रिया प्रारंभ की गई है इससे प्रदेश की जनता को बड़ी सुविधा मिली है। Government Schemes
मध्यप्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव हर वर्ग, हर समाज के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में तीवृ गति से विकास हो रहा है। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया, विधायक हरिशंकर खटीक, अनिल जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता-राहुल सिंह, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें उपस्थित थीं। डॉ. यादव ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को 3 करोड़ 36 लाख 60 हजार 262 रुपए एवं आजीविका मिशन में 184 स्व-सहायता समूहों को तीन करोड़ बारह लाख रुपए के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अगवानी बुंदेलखंड के प्रसिद्ध मोनिया दोहों के साथ नृत्य की सुंदर प्रस्तुति के साथ हुई। डॉ. यादव स्वयं भी मोनिया नृत्य में शामिल हुए। डॉ. यादव का स्वागत रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव में ला़डली बहनों ने बुंदेली बधाई गायन से किया। मुख्यमंत्री ने अपनी प्यारी भांजियों को सावन का झूला झुलाया। बहनों ने अपने प्यारे भैया के लिये सावन गीत गाये। मुख्यमंत्री ने बहनों द्वारा सजाए गए पोषण मटके का अवलोकन किया। लाड़ली बहनों के लाडले भैया ने सेल्फी भी ली। बहनों ने बुन्देलखण्ड के विशेष व्यजंन भी बनाये। बहनों ने भैया को गुजियाँ खिलाई, अभिनंदन पत्र भी किया भेंट।