Crop Insurance Scheme: फसल कटाई प्रयोग का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) अन्तर्गत खरीफ 2024 के लिए फसल कटाई (Crop Cutting Training) प्रयोग का हनुमानगढ़ तहसील का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को टाउन स्थित पंचायत समिति कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्व विभाग के पटवारी, गिरदावर तथा कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक शामिल हुए। इन्हें मास्टर ट्रेनर की ओर से फसल कटाई प्रयोग की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उन्हें फसल कटाई प्रयोग का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पादित करने के लिए आगाह किया गया। Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
प्रशिक्षण के आधार पर फसल कटाई प्रयोग होंगे और औसत उपज के आंकड़े निर्धारित होंगे। इसके बाद हनुमानगढ़ तहसील में पटवार और तहसील स्तर पर फसल बीमा क्लेम निर्धारित होगा। कृषि विस्तार के सहायक निदेशक बीआर बाकोलिया ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे हनुमानगढ़ जिले के सभी ब्लॉक में अलग-अलग समय में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना फसल को सुरक्षा कवर देना है। इसका निर्धारण फसल कटाई प्रयोग के दौरान निकलने वाले प्रोडक्शन के आधार पर पटवार स्तर पर तय होता है। इस मौके पर कृषि विभाग के सांख्यिकी अधिकारी नवनीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
Electricity Bills: अंतिम तारीख से कुछ घंटे पहले बंटे विद्युत बिल