ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का समापन, 34 प्रतिभागियों ने हासिल किया प्रशिक्षण

Hanumangarh News
ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का समापन, 34 प्रतिभागियों ने हासिल किया प्रशिक्षण

Beauty Parlour Training: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। प्रशिक्षण में 34 प्रतिभागियों को मास्टर ट्रैनर शालिनी दुबे ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के डायरेक्टर बिधु शंकर ने की। Hanumangarh News

एसबीआई स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत | Hanumangarh News

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक बिधु शंकर ने प्रशिक्षण की उपयोगिता के साथ रोजगार प्राप्त करने के लिए विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसबीआई आरसेटी के माध्यम से ग्रामीणों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहता है। जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ समाज सेवा का कार्य भी करना चाहिए।

उन्होंने महिलाओं को व्यवसाय में कामयाब होने का गुरु मंत्र देते हुए कहा कि व्यवसाय को कामयाब करने के लिए छोटी-छोटी बारीकियों पर कार्य करना आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर संस्थान अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम, रितिक अरोड़ा, सुरज कुमार, विकास कुमार मौजूद थे। Hanumangarh News

Rajasthan Railway News: उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने किया कई स्टेशनों का दौरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here