धर्म परिवर्तन मामला, मारपीट में पादरी सहित दो जने घायल

Beating, Religion, Injured, Pastor, Police, Rajasthan

घायलों को जिला चिकित्सालय में करवाया भर्ती

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव डबलीवास मौलवी में बुधवार रात चल रहे कार्यक्रम के दौरान विवाद हो गया। पंजाब से आए ईसाई धर्म प्रचारक की ओर से कथित रूप से धर्म परिवर्तन करवाए जाने की सूचना जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। इससे दोनों पक्षों में हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट में ईसाई धर्म प्रचारक सहित दो जनों के चोटें आई। विवाद बढ़ने पर सदर थाना प्रभारी डबली पुलिस चौकी पहुंचे तथा दोनों पक्षों से समझाइश की। इस संबंध में देर रात सदर थाने में एक पक्ष की ओर से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन रितीक (26) पुत्र मदनलाल अरोड़ा निवासी वार्ड 18 डबलीवास मौलवी ने पर्चा बयान दिया कि बुधवार रात उनके घर कार्यक्रम हो रहा था। इसमें जालंधर के क्रिश्चियन हरजोत सेठी मौजूद थे, तभी करीब साढ़े नौ बजे बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के बूटासिंह सरदार, आशीष, नवजोत खोसा व 20-25 अन्य लोग घर में घुसे तथा पादरी हरजोत सेठी व उनसे मारपीट शुरू कर दी। इससे हरजोत सेठी व उसके चोट आई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ भादंसं की धारा 458, 341, 323, 143 में मामला दर्ज कर लिया। दोपहर समाचार लिखे जाने तक वे थाने में डटे हुए थे। पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र जाखड़ व सदर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पाण्डर से दोनों पक्षों की वार्ता चल रही थी।

धर्मांतरण का आरोप, कार्रवाई की मांग

उधर, इस संबंध में दूसरे पक्ष की ओर से सदर थाने में प्रार्थना पत्र देकर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। दीपक जांगू पुत्र राजेंद्र जाट निवासी कालीबंगा ने आरोप लगाया कि डबलीराठान निवासी मदन अरोड़ा व उसकी पत्नी उषा अरोड़ा सहित परिवार के अन्य सदस्यों की ओर से अवैध रूप से धर्मांतरण करवाया जा रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।