डेरा विरोधी ताकतों से साध-संगत पूरी तरह सजग रहे: डेरा प्रवक्ता

sandeep kaur insan, dera sacha sauda

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा विरोधी मानसिकता के कुछ लोगों द्वारा माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका डालकर पूज्य गुरु जी के देह स्वरूप को लेकर मनघडंत बातें कही गई। इसको लेकर डेरा सच्चा सौदा की प्रवक्ता संदीप कौर इन्सां ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को लेकर शरारती तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहें अत्यंत निंदनीय हैं। डेरा प्रवक्ता ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा ये कहना कि पूज्य गुरु जी वास्तविक नहीं हैं बिल्कुल निराधार और बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि ये अफवाहें हमेशा अफवाहें ही रहती हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि ये सब साध-संगत और आम लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है, इसी मंशा से ऐसी स्टेटमैंट्स दी जा रही हैं, इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अफवाहें फैलाने वाले डेरा सच्चा सौदा विरोधी मानसिकता के लोग न सिर्फ गलत जानकारी दे रहे हैं बल्कि कानून व्यवस्था और न्यायिक प्रक्रिया को भी गलत ठहराने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्होंने पैरोल दी है। डेरा प्रवक्ता ने कहा कि समाज विरोधी लोगों द्वारा कही जाने वाली सभी बातें पूर्णत: बेबुनियाद और फूलिस (मूर्खतापूर्ण) स्टेटमेंट है, जो पास आॅन हो रही हैं। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत का पूज्य गुरु जी पर पूरा दृढ़ विश्वास है और ओच्छी मानसिकता के लोगों की दाल नहीं गलने वाली है।

निरंतर भलाई कार्यों को गति देगी साध-संगत

साध-संगत पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन में मानवता भलाई के 139 कार्य निरंतर कर रही है और भविष्य में पूरे जोरों पर इन कार्यों को किया जाएगा।


बागपत आश्रम में बाबा (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां) ही असली हैं। कोर्ट में कोई भी याचिका डाल सकता है। प्रजातंत्र में कोर्ट जाने का सभी को अधिकार है। जब हाई कोर्ट इस मामले में सरकार को तलब करेगी, तब सरकार अपना पक्ष रखेगी।
-रणजीत सिंह चौटाला, जेल मंत्री हरियाणा


अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।