अगर सेलून या हेयर ड्रेसर के पास जा रहे हैं तो रहें सतर्क

Be cautious if going to salon or hair dresser - Sach Kahoon Hindi News

कोरोना काल में सेलून, हेयर ड्रेसर और सपा में अगर आप जा रहे हैं तो कुछ सावधानियां अवश्य बरतें, ताकि जानलेवा वायरस के प्रकोप से बच सकें। विशेषज्ञ पूर्णिमा गोयल द्वारा दिए गए टिप्स

  • सेलून और सपा अब ग्राहक को शून्य जीरों टच के साथ सर्विस दे रहे हैं- जैसे थ्रेडिंग, अपरलिप्स, वैक्सिंग, मैनीक्योर, पैडीक्योर।
  • जाने से पहले अपॉइंटमेंट लें। ताकि रिसेप्शन पर बैठकर इंतजार न करना पड़े।
  • डिस्पोजल टूल, तैलिए, कुर्सी कवर, सिंगल यूज किट आदि का उपयोग कर रहे हैं या नहीं, इसका ध्यान रखें। क्योंकि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सलून के लिए इनका पालन करना अनिवार्य है।
  • हाथ सैनेटाइज करें। सामाजिक दूरी बनाए रखें।
  • ध्यान रखें कि एक्सपर्ट्स ने फेस मास्क, सैनेटाइज्ड ग्लब्ज और फेस शील्ड पहनी हो इत्यादि।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।