Car washing fine in Delhi: नई दिल्ली (एजेंसी)। यदि आप राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत के बीच ‘पानी की बर्बादी’ अपनी कार धोने में कर रहे हैं, कोशिश भी करते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि पाइप या ओवरफ्लो पानी की टंकियों वाली कार धोने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। Delhi News
इस संबंध में अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में मंत्री ने कहा, ‘‘निर्माण स्थलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अवैध पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘पानी की बर्बादी और अवैध पानी के कनेक्शनों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू पानी की आपूर्ति का निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उपयोग करने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की 200 टीमें चल रहे जल संकट से निपटने के लिए ‘ग्राउंड लेवल पर काम करेगी’।
पानी के इस दुरुपयोग पर नकेल कसने की आवश्यकता | Delhi News
दिल्ली के मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा साझा किए गए आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली में (Delhi Temperature) भीषण गर्मी पड़ रही है और पानी की आपूर्ति में कमी आ रही है, क्योंकि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है। इन परिस्थितियों में जल संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। यह भी देखा गया है कि दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की गंभीर बर्बादी हो रही है। घरेलू उपयोग के लिए जलापूर्ति से निर्माण स्थलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा अवैध कनेक्शन भी लिए गए हैं। पानी के इस दुरुपयोग पर नकेल कसने की आवश्यकता है’’। Delhi News
जल की बर्बादी को रोकने के लिए दिल्ली जल बोर्ड की टीमें 30 मई को सुबह 8 बजे से तैनात होंगी और पानी की बर्बादी करते पाए जाने पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाएंगी। टीमें निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर किसी भी अवैध जल कनेक्शन को भी काट देंगी। Delhi News
Narendra Modi: लोकसभा चुनाव के बीच महात्मा गांधी को लेकर पीएम मोदी का चौंकाने वाला दावा!