– कहा, किसी भी अंजान व्यक्ति से बैंक संबंधी निजि जानकारी न करें सांझा
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने साइबर क्राइम से बचने के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि साइबर अपराधियों से बचने के लिए खुद को जागरुक करें। उन्होंने कहा कि आॅनलाइन पैसों का लेन-देन करते समय सावधान रहें। गूगल पे, पेटीएम, फोन पे आदि के माध्यम से पैसों का लेन-देन करते समय धोखाधड़ी होती है। ऐसे में सावधानी बरतकर इन एप का इस्तेमाल करें। डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि आप जब किसी भी संस्था या कंपनी की बेवसाइट पर लिखे नंबरों पर कॉल करते हो तो ये किसी भी साइबर अपराधी के हो सकते हैं, इसलिए ऐसे नंबरों पर कॉल करते समय सावधानी बरतें। उन्होंने आमजन को व्हाट्सएप व ई-मेल पर आने वाले फर्जी लिंक से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने आमजन से अपील की कि व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक को न खोलें और बैंक संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए लोगों को अपने ई-मेल या वाट्सएप पर ऐसे लिंक पर क्लिक करते समय आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए।
साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करे कॉल
पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने कहा है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को घर बैठे हजारों व लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर बैंक संबंधित जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार कर सकते हैं। इसलिए सीधा गुगल पर कंपनियों का हेल्प लाइन सर्च करने की जगह सीधा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ही फोन नंबर प्राप्त करके ही बात करें और अच्छी तरह जांच लें। उन्होंने कहा कि जब आप कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर बात करते हैं तो किसी प्रकार के लिंक पर क्लिक न करें। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुंरत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।