Weather Alert: सावधान, अगले 3 दिन तक तूफानी बारिश की चेतावनी, गिर सकते हैं ओले

Weather Alert
Weather Alert: सावधान, अगले 3 दिन तक तूफानी बारिश की चेतावनी, गिर सकते हैं ओले

Weather Alert: हिसार (संदीप सिंहमार)। बंगाल की खाड़ी के उपर दक्षिण-पश्चिमी इलाके में बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है । मौसम केंद्र के मुताबिक कम दबाव का यह क्षेत्र समुद्र के औसत स्तर से 0.9 किलोमिटर उपर तक था। कम दबाव के कारण तटीय आंध्र प्रदेश के दक्षिणी इलाकों और रायलसीमा क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रहीं हैं। वहीं दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ क्षेत्र और रायलसीमा में अगले 24 घंटे में हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ क्षेत्र और यनम तथा रायलसीमा में अगले 48 घंटों में कोहरा छाया रह सकता है। रायलसीमा में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस उपर रह सकता है । उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अगले सात दिनों में तथा दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 3 से सात फरवरी के दौरान शुष्क मौसम रहने का अनुमान है।

Haryana News: हाईकोर्ट के फैसले से हरियाणा के इन कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, जानें..

हरियाणा में 5 फरवरी तक बारिश की संभावना | Weather Alert

हरियाणा के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की मानें तो 5 फरवरी तक बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी पंजाब और पाकिस्तान के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण हरियाणा के पंजाब के साथ लगते इलाकों सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, हिसार, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला में बारिश के आसार हैं। इस दौरान ओले गिरने की भी संभावना है। इसके साथ धुंध भी छाएगी। ताजा पश्चिमी विक्षोभ 3 फरवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में अपना असर दिखाएगा। इसके चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। 3 तारीख से लेकर 5 तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मौसम बिगड़ेगा।

तेलंगाना में मौसम के शुष्क रहने के आसार

तेलंगाना में अगले सात दिनों में शुष्क मौसम रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक तेलंगाना के अलग-अलग क्षेत्र में अगले पांच दिनों में सुबह के समय धुंध रहने के आसार हैं। राज्य में अगले तीन दिन के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस उपर रहेगा। तेलंगाना में रंगारेड्डी जिले के राजेन्द्र नगर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here