Cyber Security: सावधान! कहीं आप तो नहीं लगा रहे सोशल मीडिया पर ऐसी फोटो! प्राइवेसी के लिए है बड़ा खतरा

Sirsa News
Cyber Security: सावधान! कहीं आप तो नहीं लगा रहे सोशल मीडिया पर ऐसी फोटो! प्राइवेसी के लिए है बड़ा खतरा

Cyber Security: सरसा (सच कहूँ/ पवन कुमार)। आजकल सोशल मीडिया पर गिब्ली स्टाइल फोटो का एक नया ट्रेंड छाया हुआ है। इसे गिब्ली स्टाइल एआई इमेज कहते हैं। लोग अपनी पर्सनल फोटोज को चैटजीपीटी और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर उसे गिब्ली एनीमेशन जैसी इमेज बना रहे हैं। यह ट्रेंड सेलेब्रिटीज से लेकर आम लोगों तक सभी में लोकप्रिय है। मगर यह ट्रेंड आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकता है। साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि ओपन एआई जैसी कंपनियां, इन फोटोज का उपयोग एआई ट्रेनिंग के लिए कर सकती है तथा बिना आपकी सहमति के ये फोटोज डेटा ब्रोकर के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों के हाथों में पहुंच सकती है। Sirsa News

साइबर अपराधी आपकी फोटोज का गलत इस्तेमाल कर आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं। जैसे जैसे टेक्नोलॉजी अपना रूप बदल रही है। वैसे-वैसे साइबर क्रिमिनल्स ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आप सावधानी रखकर एआई स्कैम से बच सकते हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि कुछ समय पहले तक जालसाज लिंक भेजकर, फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन जालसाजी करते थे, लेकिन अब फ्रॉड के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। Social Media News

अपराधी लोगों की आवाज को भी कॉपी कर साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के जरिए साइबर अपराधी लोगों की आवाज को भी कॉपी कर साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं फोटो के जरिए आपका नकली वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की जा रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के कारण जीवन जीतना आसान हुआ है, उतना ही जालसाजी की समस्या भी बढ़ गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से नामी लोगों के डीप फेक वीडियो के कई मामले सामने आ चुके हैं।

ऐसे बचे स्कैम से: अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के पासवर्ड को स्ट्रांग बनाएं, सीक्रेट वर्ड्स का इस्तेमाल करें। इसके अलावा एआई जनरेटेड फोटो और वीडियो असली जैसे लगते हैं, लेकिन इनमें पहचान करें। ऑडियो फ्रॉड से बचने के लिए ऑडियो को ध्यान से सुने, मशीन के जरिए बनाई गई आवाज में आपको गौर करने पर अंतर पता चल जाएगा। यदि कोई आपके पास ऐसे फोटो या वीडियो भेजते हैं तो उसमें कपड़ों या हाथ-पैर को ध्यान से देखना चाहिए। यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं तो अकाउंट को प्राइवेट रखने से प्राइवेसी बनी रहेगी। Sirsa News

Junior Judo Championships 2024–25: शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सरसा के खिलाड़ी विनय ने जीता सिल्वर मेडल