Traffic Rules: ”सावधान! ट्रिपल राइडिंग, तेज गति वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान”

Sirsa News
Traffic Rules: ''सावधान! ट्रिपल राइडिंग, तेज गति वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान''

पुलिस, प्रेस लिखे प्राइवेट वाहनों की होगी जांच

Traffic Rules: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने यातायात थाना प्रभारी सहित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है,कि बिना हेलमेट,ट्रिपल राइडिंग,तेज गति से वाहन चलाने वालों तथा प्राईवेट वाहन पर पुलिस व प्रैस के स्टीकर लगाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर जांच करें तथा कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। Sirsa News

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर यातायात नियमों को ताक पर रखकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाना चाहिए। अक्सर देखने में आया है कि आवारा किस्म के युवक राह चलती महिलाओं तथा युवतियों के पास आकर बुलेट बाइक से पटाखा छोड़कर दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं, जिससे खासकर महिलाओं तथा युवतियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है,और दुर्घटना होने का भी अंदेशा रहता है, ऐसे लोग किसी भी सूरत में पुलिस की नजरों से बचकर नही जाने चाहिए।

किसी भी प्रकार की नशीली वस्तु का प्रयोग न करें वाहन चालक | Sirsa News

उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उदेश्य अपराध तथा अपराधियों पर शिकंजा कसना तथा वाहन चालकों को यातायात निमयों बारे जागरुक करना है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार की नशीली वस्तु का प्रयोग न करें, क्योंकि ऐसा करने से आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हो। यातायात नियमों की पालना करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व बनता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों को मन से अपनाएं न कि किसी डर या भय से। यातायात नियमों का कडाई से पालन करेंगे तो दुर्घटना की पुनरावृति होने से बचा जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि यदि वाहन चलाते समय कोई वाहन चालक मोबाइल फोन पर बात करता हैं,तो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। पुलिस प्रशासन ने जिला वासियों से यह भी अपील की गई है कि वे यातायात नियमों की पालना करें और सुरक्षित सफर करें तथा अन्य वाहन चालकों को भी यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करें। Sirsa News

BKI Terrorists Arrested: जालंधर पुलिस ने हत्या की बड़ी आतंकी साजिश की नाकाम, 3 आतंकी गिरफ्तार