Ghaziabad News: गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने जोन -2 अंतर्गत गांव दुहाई, बसंतपुर सैंतली में काटी जा रही अवैध कालोनियों में हो रहे अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, अवैध निर्माण को मौके पर खड़े होकर ध्वस्त कराया।
यह कार्रवाई वीरवार को जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर की गई। ओएसडी एवंम जोन -2 प्रवर्तन प्रभारी कनिका कौशिक ने बताया कि जोन -2 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुरादनगर क्षेत्र में ग्राम-दुहाई के खसरा संख्या -178 पर रामेश्वर, प्रमोद, सुबोध आदि के जरिए करीब 13 बीघा जमीन में किये जा रहे अवैध निर्माण पर और मेरठ-दिल्ली मार्ग स्थित मेट्रो होम, मुरादनगर ग्राम-बसन्तपुर सैंतली के खसरा संख्या-618 पर राजेन्द्र के जरिए करीब 15 बीघा जमीन में किये जा रहे अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। साथ ही अवैध कॉलोनियों में निर्माणकर्ता के जरिए बनाई जा रही सड़कें , बाउण्ड्रीवॉल और फ्लैट आदि को भी ध्वस्त कराया गया।उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बिल्डरों को प्राधिकरण के जरिए कई बार नोटिस जारी किए जा चुके है। नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया। और उसके बावजूद भी अवैध निर्माण जारी रखा गया। उसके बाद प्राधिकरण के जरिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। Ghaziabad News
ओएसडी कनिका कौशिक ने बिल्डरों को भविष्य के लिए सख्त चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण कार्य न कराएं। जोन -2 से सम्बन्धित सभी सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता और सुपरवाईजर इस बात का ख्याल रखे कि क्षेत्र में कोई अवैध निर्माण कार्य न हो। और अवैध निर्माण पुनः प्रारम्भ न होने दें । प्राधिकरण के जरिए लगातार अवैध निर्माण खिलाफ कार्यवाही जारी रहेंगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण किया जाये। उन्होंने अपील करते हुए खा कि आम जनमानस ऐसे अवैध निर्माण में प्लाट और फ़्लैट खरीदारी करने से बचे। अन्यथा उन्हें नुकसान न उठाना पड़ सकता है। Ghaziabad News