Hisar: सावधान! खरीददारी करने जा रहे हैं तो जान लें, नगर निगम की ये शर्त!

Hisar News
Hisar: सावधान! खरीददारी करने जा रहे हैं तो जान लें, नगर निगम की ये शर्त!

खरीददारी के समय अपने साथ जरूर लेकर जाए कपड़े का थैला: निगमायुक्त नीरज

Single use plastic challan: हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। मंगलवार को चेकिंग के दौरान स्वच्छता शाखा की टीम ने पीएलए मार्केट में दुकानदारों के सिंगल यूज प्लास्टिक चालान किया। टीम ने 5 दुकानदारों के 3500 रुपए के चालान किए। टीम ने दुकानदारों व आमजन को बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक हैं। ऐसे प्लास्टिक न तो डिकंपोज होते हैं और जलाने पर हानिकारक धुंआ निकलता हैं जो पर्यावरण और इंसानों, जानवरों और पेड़-पौधों की सेहत के लिए खतरनाक होते हैं, इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक का कचरा बारिश के पानी को जमीन के नीचे जाने से रोकता हैं, जिससे ग्रांउड वॉटर लेवल में कमी आती हैं। Hisar News

नगर निगम की टीम ने सिंगल यूज पॉलिथीन के किए 5 चालान

निगमायुक्त नीरज ने दुकानदारों से अपील की वे 120 माईक्रोन से कम के पॉली बैग का प्रयोग न करें। उन्होंने शहरवासियों से अपील की हैं कि खरीददारी करने जाते समय कपड़े का थैला लेकर जाएं। टीम ने दुकानदारों व आमजन को गीला व सूखा कचरे को नीले व हरे रंग अलग-अलग डस्टबिन में डालने व उन्हें नगर निगम द्वारा संचालित गाड़ियों में अलग-अलग डालने की अपील की। वहीं टीम ने दुकानदारों को कूड़े का सेग्रीगेशन करना, हर घर दो डस्टबिन रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और अपने घर के कूड़े का निदान अपने स्तर पर करने बारे जागरूक किया गया। टीमें में सीएसआई राजकुमार, तकनीकी विशेषज्ञ जसबीर कुंडू, सीटीएल प्रदीप जाखड़ शामिल रहे। Hisar News

किये 5 दुकानदारों के चालान | Hisar News

– सरदार, मलाई चाप वाला
– हेमराज, मलाई चाप वाला
– डिंपल किरयाणा स्टोर
– रणजीत, जयपुरिया दही भल्ले
– सीताराम, भेलपूरी

इन अवैध कॉलोनियों में ना खरीदें जमीन, नहीं तो होगी कार्रवाई : डीटीपी