Cyber Crime: सावधान! कहीं आप भी न हो जाना इस धोखाधड़ी के शिकार!

Sirsa News
Cyber Crime: सावधान! कहीं आप भी न हो जाना इस धोखाधड़ी के शिकार!

आया ऐसा मैसेज जो उड़ा ले गया 48 हजार

सच कहूँ/राजू
ओढ़ां। गांव खुईयांनेपालपुर निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल पर मैसेज आया कि उसका पानी का कनेक्शन ब्लॉक हो गया है। मैसेज के आधार पर जब उसने लिंक के माध्यम से एक ऐप डाउनलोड कर उसमें लॉगिन कर अपना एटीएम नंबर डाला तो उसके खाते से 48 हजार रुपये उड़ गए। साइबर ठगी का शिकार होने के बाद व्यक्ति ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई। Sirsa News

पुलिस को दी शिकायत में आत्मप्रकाश ने बताया कि बीती 24 फरवरी को उसके मोबाइल नंबर पर एचएसवीपी विभाग के नाम पर उसका पानी का कनेक्शन ब्लॉक होने संबंधी एक मैसेज आया। मैसेज में दिवेश जोशी नामक व्यक्ति का नंबर दिया हुआ था और लिखा हुआ था कि अपना पानी का कनेक्शन अनब्लॉक करने इस नंबर पर कॉल करें। फिर उसने उक्त नंबर पर 2 बार कॉल की, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद एक अन्य अज्ञात नंबर से उसके पास कॉल आई और आगे से एक व्यक्ति बोला कि ‘मैं एचएसवीपी से बोल रहा हूं।

पानी का कनेक्शन ब्लॉक होने का आया मैसेज, ऐप में लॉगिन कर एटीएम नंबर डाला तो खाते से उड़ गए | Sirsa News

आपका पानी का कनेक्शन ब्लॉक को गया है। इसे अनब्लॉक करवाने के लिए हमारे लिंक के माध्यम से विभाग का ऐप डाउनलोड कर उसमें लॉगिन करें। आत्मप्रकाश ने बताया कि फिर उसके पास व्हाट्सएप पर लिंक आया जिसके माध्यम से उसने एचएसवीपी की एक ऐप डाउनलोड कर उसमें अपना नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर किया। आत्मप्रकाश के मुताबिक ऐप में बिल भरने का 7 रुपये चार्ज दिखाया गया। जिसके बाद उसने बिल भरने के लिए ऐप पर अपना एटीएम नंबर डाला।

फिर आगे से ऐप में उससे एटीएम पिन और जन्म तिथि पूछी गई, लेकिन संदेह होने पर उसने उक्त डिटेल नहीं दी। फिर कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर 2 बार ओटीपी आई और अपने आप खाते से 2 बार में 22 हजार 999 रुपये व 24 हजार 999 रुपये कटने का मैसेज आया। साइबर ठगी का शिकार होने के बाद उसने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई। ओढां थाना के साइबर हेल्प डेस्क इंचार्ज पीएसआई अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Sirsa News

Haryana News: हरियाणा की राजनीति में भूचाल! भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे भाजपा में शामिल?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here