Crime News: सावधान! कहीं आप भी न हो जाएं क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाने के नाम पर ठगी का शिकार

Crime News
Crime News: सावधान! कहीं आप भी न हो जाएं क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाने के नाम पर ठगी का शिकार

Crime News:  कैथल, सच कहूं /कुलदीप नैन । साइबर ठग लोगों को क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाने के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। ये जालसाज लोगों को कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर लोगों से क्रेडिट कार्ड के डिटेल हासिल कर लेते हैं और उनसे लाखों रुपये ठग लेते हैं। इस बारे एडवाइजरी जारी करते हुए एसपी उपासना ने कहा कि आजकल साइबर अपराध काफी बढ़ गया है, जो सतर्क रहकर ही इससे बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:– Petrol Diesel Price: आज देश भर में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता, जानें क्या है रेट

एसपी ने कहा कि साइबर ठग लोगों को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए एसएमएस भेजते हैं। इसमें एक लिंक होता है। इस पर क्लिक करने पर आप वेबपेज पर चले जाएंगे। यहां लोगों से ईमेल, डेबिट-क्रेडिट कार्ड नंबर से संबंधित जानकारी देनी होती है। ऐसा करते ही ठगों को बैंक संबंधी जानकारी मिल जाती है और पूरा का पूरा खाता साफ हो जाता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार ये लोग ओटीपी ईमेल हैक कर पता कर लेते हैं। ध्यान रखें कभी भी कोई बैंक अधिकारी या बैंक आप से एसएमएस और ई-मेल भेजकर आपसे आपके बैंक खाते की कोई जानकारी नहीं मांगता है।

ये बरते सावधानी | Crime News

  • हमेशा ऐसे एसएमएस या ई-मेल से बचकर रहें।
  • किसी को भी अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल न दें।
  • ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) शेयर न करें।
  • फ्रॉड होने पर इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को बैंक को दे
  • अलग-अलग जगहों पर अपने पासवर्ड अलग-अलग रखें।
  • पासवर्ड के लिए स्पेशल कैरेक्टर, नंबर और अक्षर का इस्तेमाल करें।