शाकाहारी बनो कोरोना से बचो : विज

Anil Vij on

कोरोना जैसी बीमारी की जड़ है मांसाहार

  • प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए व्यवस्था चाक-चौबंद

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना जैसे वायरस से बचने के लिए शाकाहारी बनने की अपील की। इस बारे उन्होंने कहा कि वक्त की मांग है कि लोगों को शाकाहारी बनना चाहिए, ताकि तरह-तरह के जीव जंतु खाकर कोरोना जैसे वायरस से मानव जाती को होने वाले खतरे को रोका जा सके। वहीं विज ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए प्रदेश में किसी भी प्रकार की राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं, रैलियों, धरने-प्रदर्शन सहित अन्य सामूहिक कार्यक्रमों पर भी आगामी आदेशों तक प्रतिबंध लगा दिया है। विज ने कहा कि जो सरकार के इस फैसले को नहीं मानेगा, उनके खिलाफ सख्ती के साथ 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

हर जिले को वेंटीलेटर सहित अन्य जरूरी उपकरणों से लैस मेडिकल कॉलेज से अटैच करने के आदेश

स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि विभाग को हर जिले को किसी न किसी मेडिकल कॉलेज, जिसमें वैंटीलेटर समेत सभी उपकरण मौजूद हों, से अटैच करने के निर्देश दिए गये हैं। ताकि किसी भी संदिग्ध का वहां उपचार किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को इस मामले में नियमित बैठक करने के भी निर्देश दिए। विज ने बताया कि कोरोना वायरस का हरियाणा में कोई भी मरीज नहीं है। उन्होंने बताया कि इटली से आए कुछ नागरिक जो पोजीटिव पाए गए हैं, उनको गुरूग्राम के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में रखा गया है। हरियाणा सरकार ने जिलों में हेल्पलाइन डेस्क 108 स्थापित की है, जिस पर कोरोना वायरस बारे सूचना दी जा सकती है।

रोहतक व खानपुरंकलाँ लैब में होंगे टेस्ट

स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना की जांच के लिए हरियाणा में पीजीआईएमएस रोहतक तथा बीपीएस खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज में दो लैब चुनी गई हैं। इसके अलावा हरियाणा में मरीजों के इलाज एवं निगरानी के लिए हर जिले में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं। राज्य में क्वारंटाइन के लिए हर जिले में कोई न कोई संस्थान चिन्हित किए गए हैं। सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में एपिडेमिक एक्ट के तहत फ्लू कॉर्नर खोलने के निर्देश दिए गये हैं। हर अस्पताल में दो-दो स्पेशल एंबुलेंस का प्रबंध किया गया है। आयुष विभाग द्वारा 100 कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मुफ्त में इवाईयां बांटने के आदेश भी दिए गये हैं।

देश में भ्रांति फैलाना चाहते हैं केजरीवाल

केजरीवाल द्वारा अपने विधानसभा में एनपीआर के खिलाफ बिल पेश करने और यह ब्यान देने कि अगर मेरे पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो क्या मैं भारत का नागरिक हूँ, पर पलटवार करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि एनपीआर के बारे में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। विज ने कहा की आप पार्टी भ्रम पार्टी है, इस प्रकार की बातें कर ये देश में भ्रान्ति फैलाना चाहती है। पहले भी इन्होंने सीएए को लेकर देश में भ्रांतियां फैलाने की कोशिश की और इनकी अपनी पार्टी के लोग उसमे शामिल हुए। इन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। विज ने कहा कि ये पार्टी देश में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।