छछरौली, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। खंड छछरौली की ग्राम पंचायत कोट मुश्तरका में बीडीपीओ कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को पंचायती जमीन की बोली का समय निर्धारित किया गया था, बावजूद इसके बीडीपीओ छछरौली मौके पर बोली करने नहीं पहुंचे जबकि मौके पर पहुंचे ग्राम सचिव भी बीडीपीओ छछरौली के पास इमरजेंसी बैठक होने की बात कह कर निकल गए। ग्रामीणों के अनुसार आज दूसरी बोली रद्द की गई है। ग्रामीणों ने बोली रद्द करने के पीछे राजनीतिक संरक्षण का हवाला दिया। ऐसे में ग्रामीणों में बीडीपीओ छछरौली व ग्राम सचिव के प्रति रोष पनप रहा है।
ग्रामीणों कर्म सिंह कोट, प्रीतम सिंह पूर्व ब्लॉक समित मेंबर , रवैल सिंह पंचायत मेंबर, सरपंच प्रतिनिधि जग्गा , करम सिंह, रशीद अली, भूला, वाजिद अली ने बताया कि गांव कोट मुश्तरका में पंचायती जमीन की बोली होनी थी। जिसके लिए बीड़ीपीओ कार्यालय की तरफ से पूर्व सूचना अनुसार गांव में ढोल सहित मुनियादी करवा कर दी गई थी। यह बोली शुक्रवार सुबह 10:30 बजे होनी निर्धारित की गई थी। सूचना के अनुसार सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण भी मौका पर मौजूद थे। लेकिन ऐन वक्त पर ग्राम सचिव राजिद खान ने यह कहते हुए बोली को रद्द कर दिया कि आज बीडीपीओ छछरौली के पास इमरजेंसी मीटिंग आ गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आज दूसरी बार बोली को बेवजह रद्द किया गया है। इस बारे में ग्राम सचिव राजिद खान भी ग्रामीणों को संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में ग्रामीणों ने बीडीपीओ छछरौली व ग्राम सचिव पर राजनीतिक दबाव होने की बात भी कही है। इस बारे में ग्राम सचिव राजिद खान का कहना है कि गांव में बोली का समय निर्धारित किया गया था लेकिन अचानक बीडीपीओ छछरौली के पास इमरजेंसी बैठक आ गई। जिसकी वजह से बोली कैंसिल करनी पड़ी। बोली के लिए जल्दी ही समय निर्धारित किया जाएगा।