एससीबीए के पदाधिकारियों को बीसीआई का ‘कारण बताओ’ नोटिस

BCI's show cause notice to SCBA officials
नयी दिल्ली l भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के बीच जारी विवाद नये मोड़ पर पहुंच गया, क्योंकि बीसीआई ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के खिलाफ ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है। बीसीआई ने एससीबीए के अध्यक्ष दुष्यंत दवे, कार्य वाहक सचिव रोहित पांडे और कार्यकारी समिति की सदस्य ऋतु भारद्वाज को ‘कारण बताओ’ नोटिस देकर पूछा है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जाये? बीसीआई ने रविवार देर शाम गंभीर कदम उठाते हुए सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास करते हुए ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया।
बीसीआई ने एससीबीए सचिव अशोक अरोड़ा को निलंबित करने के एससीबीए के गत आठ मई के फैसले पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए गत 11 मई को अरोड़ा के निलंबन पर रोक लगा दी थी। इसके बाद एससीबीए के कार्य वाहक सचिव रोहित पांडे ने बीसीआई सचिव को पत्र लिखा था। इस घटनाक्रम के बाद बीसीआई ने कल देर शाम एक बैठक करके एससीबीए के पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एससीबीए में घमासान उस वक्त सामने आया था, जब अरोड़ा ने अध्यक्ष पद से दवे को हटाने के लिए एक आपात बैठक बुलायी थी, जिसके बाद एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति ने अरोड़ा को सचिव पद से निलंबित कर दिया था और उसके बाद बार काउंसिल को हस्तक्षेप करना पड़ा था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।