ICC Champions Trophy 2025 : खेल डेस्क। भारतीय टीम फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई यह अपील आईसीसी से भारत के मैच पाकिस्तान की बजाय दुबई में कराने की करेगा। भारत पिछले साल पाकिस्तान में हुई एशिया कप सीरीज में भी खेलने नहीं गया था, तब भारत के मैच श्रीलंका में हुए थे। BCCI
पीसीबी ने सभी मैच लाहौर में करने का भेजा था आमंत्रण
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी, फाइनल के लिए 10 मार्च रिजर्व डे होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टूर्नामेंट के 15 मैचों का ड्राफ्ट आईसीसी को भेज दिया है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के बोर्ड की सहमति मिलने के बाद ही आईसीसी इस शेड्यूल को मंजूरी देगी। पाकिस्तान 1 मार्च को लाहौर में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारत से भिड़ सकता है। BCCI
हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इस मैच के लिए अपनी सहमति नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी बोर्ड के एक वरिष्ठ सदस्य ने बुधवार को यह जानकारी दी। 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। हालाँकि, पीसीबी ने 2008 में पूरे एशिया कप की मेजबानी की थी और पिछले साल भी एशिया कप के कुछ मैच पाकिस्तान में आयोजित किए गए थे।
पीसीबी चेयरमैन ने 15 मैचों का शेड्यूल तय किया
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 मैचों का शेड्यूल आईसीसी को भेज दिया है, जिसमें सुरक्षा कारणों से भारत के सभी मैच लाहौर में आयोजित कराने तय किए गये हैं। आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ”पीसीबी ने 15 मैचों की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट जमा कर दिया है। लाहौर में 7, कराची में 3 और रावलपिंडी में 5 मैच खेले जाएंगे। शुरूआती मैच कराची में होंगे, जबकि दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे, इसके अलावा फाइनल मैच लाहौर में खेला जाएगा, अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो यह मैच भी लाहौर में खेला जाएगा। BCCI
Sach Kahoon Impact : सच कहूं की खबर का असर, शराब ठेके को किया सील, ग्रामीणों ने किया धरना खत्म