राहुल चहर और नवदीप सैनी नए चेहरे
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं
महेंद्र सिंह धोनी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया
खेल डेस्क। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का रविवार को ऐलान हुआ। वर्ल्ड कप के बाद यह टीम का पहला दौरा है। विराट कोहली को कप्तान और रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। महेंद्र सिंह धोनी पूरे दौरे से और जसप्रीत बुमराह को वनडे-टी20 से आराम दिया गया। भारतीय टीम को दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।
विंडीज दौरे के लिए सभी फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया। टीम में राहुल चहर और नवदीप सैनी नए चेहरे होंगे। राहुल को उनके भाई दीपक चहर के साथ टी-20 में मौका मिला। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला, जबकि ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम में जगह मिली है।
टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, आर जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
वनडे टीम– विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।
टी-20 टीम– विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।
दौरे का पूरा शेड्यूल
टी-20 सीरीज
पहला मैच : 3 अगस्त को फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम के टर्फ ग्राउंड पर खेला जाएगा।
दूसरा मैच : 4 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
तीसरा मैच : 6 अगस्त को प्रॉविडेंस स्टेडियम गुयाना (वेस्ट इंडीज) में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज
पहला मैच : 8 अगस्त को गुयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरा मैच : 11 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिडाड) के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।
तीसरा मैच : 14 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिडाड) के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट : 22 से 26 अगस्त के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरा टेस्ट : 30 अगस्त से 3 सितंबर तक किंग्सटन जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा।
(नोट: सभी वनडे और टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार रात 7 बजे, जबकि सभी टी20 रात 8 बजे से शुरू होंगे।)
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।