बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने दिया इस्तीफा

President Mahim Verma

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। (President Mahim Verma) महिम ने पिछले महीने उत्तराखंड राज्य क्रिकेट संघ का चुनाव लड़ा था और वह राज्य संघ के सचिव चुने गए जिसके बाद उन्होंने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बीसीसीआई संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक ही समय पर राज्य और केंद्र दोनों जगह पद पर नहीं रह सकता है। महिम ने कहा, ‘मुझे अपने राज्य संघ को अच्छे से चलाना है जो फिलहाल ठीक से नहीं चल रहा है।

  • मैंने अपना इस्तीफा राहुल जौहरी को भेज दिया है।
  • मुझे विश्वास है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • मैंने बोर्ड सचिव जय शाह को पहले ही बता दिया था
  • कि यदि मैं प्रदेश संघ का प्रभार नहीं लेता तो वहां काम सुचारू रूप से नहीं चल पाता।
  • मैंने चुनाव भी इसलिए ही लड़ा था।
  • महिम के इस्तीफा के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवारों पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।