Indian Cricket Team Head Coach: टी20 विश्व कप 2024 जिताने वाले जाएंगे, अब ये खिलाड़ी नए हेड कोच बनकर आएंगे!

Gautam Gambhir
Indian Cricket Team Head Coach: बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया संकेत, ये हो सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच!

Indian Cricket Team Head Coach: खेल डेस्क। शनिवार को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की रोमाचंक जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने पुष्टि कर दी है कि श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया का नया हेड कोच जुड़ जाएगा। बीसीसीआई प्रमुख ने इस हाई-प्रोफाइल पद के लिए दो नामों के शॉर्टलिस्ट करने की भी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने इस पद के लिए साक्षात्कार के द्वारा दो नामों को शॉर्टलिस्ट किया है। Gautam Gambhir

जय शाह ने चुनिंदा मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि बीसीसीआई एक चयनकर्ता की भी जल्द ही नियुक्ति करेगा। मीडिया रिपोर्ट में एक बातचीत के उल्लेख में शाह ने कहा, ‘‘कोच और चयनकर्ता दोनों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। सीएसी ने साक्षात्कार लिया है और दो नामों को शॉर्टलिस्ट किया है और मुंबई पहुंचने के बाद जो भी उन्होंने तय किया है, वो सबके सामने रखेंगे। वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे जा रहे हैं, लेकिन नया कोच श्रीलंका सीरीज से जुड़ेगा।’’

बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया संकेत, ये हो सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच!

बीसीसीआई अध्यक्ष ने संकेत दिया कि गौतम गंभीर मुख्य कोच की भूमिका निभा सकते हैं। रिपोर्ट्स के तहत सीएसी ने केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर और पूर्व भारतीय महिला टीम के कोच डब्ल्यूवी रमन को शीर्ष पद के लिए राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। रविवार को, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कमोबेश पुष्टि की थी कि बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को मुख्य कोच पद की पेशकश की है। Jay Shah

एएनआई के साथ बातचीत में, बिन्नी ने कहा कि सभी प्रारूपों के खिलाड़ी के रूप में गंभीर का अनुभव भारतीय टीम के लिए फायदेमंद होगा। बिन्नी ने एएनआई से कहा, ‘‘गौतम गंभीर के पास काफी अनुभव है और अगर वह यह पद संभालते हैं तो यह निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात होगी। वह अनुभवी हैं और भारत को इसी की जरूरत है। भारत को ऐसे कोच की जरूरत है जो खेल खेल चुका हो और वह खेल के तीनों प्रारूपों में खेल चुका हो।’’

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ ने 2021 में रवि शास्त्री से भारत के मुख्य कोच का पद संभाला था और उनका कार्यकाल 2023 वनडे विश्व कप के बाद समाप्त होने वाला था। लेकिन राहुल द्रविड़ की टीम के प्रति मेहनत और लगन को देखते हुए उन्हें टी20 विश्व कप के लिए अल्पकालिक कोच रखा गया था। Gautam Gambhir

T20 World Cup 2024 : ”पाकिस्तान को भारत की जीत पसंद नहीं” पाकिस्तान के इस बड़े क्रिकेटर न…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here