बीएसएनएल टावर में लगी बैटरियां व केबल चोरी

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़। गांव मसरूवाला में लगे बीएनएनएल कम्पनी के टावर में लगी बैटरियां व केबल रात्रि को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए। सिक्योरटी सुपरवाइजर की रिपोर्ट के आधार पर सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मदरेश कुमार (32) पुत्र भूपसिंह बिश्नोई निवासी वार्ड सात, चक चार पीएसडी बी रावला मण्डी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह बीएसएनएल टावर में सिक्योरटी सुपरवाइजर के पद पर स्कीपर नेक्सजेन इन्फ्रास्ट्रक्चर कम्पनी में कार्यरत है। Hanumangarh News

बीएनएनएल का एक टावर गांव मसरूवाला, बीस एसटीजी में लगा हुआ है। 28 फरवरी की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने केबिनेट का ताला तोडक़र उसमें लगी पावर की आठ बैटरियां व संबंधित पावर केबल को चुरा लिया। उन्हें एक मार्च की सुबह इसका पता चला। इधर-उधर पूछताछ की व प्रयास करने पर कोई पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल बंशीलाल के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

फ्री सुविधा का दावा झूठा, जरूरतमंद बच्चों से वसूले जा रहे चार सौ रुपए प्रतिमाह : मोहल्लेवासी