Punjab Ranji Trophy: बठिंडा(सच कहूँ/सुखनाम)। डीएवी कॉलेज बठिंडा (DAV College Bathinda) के एक विद्यार्थी क्रिकेटर सहज धवन, पुत्र दविन्द्र पाल धवन को विकेट कीपर के तौर पर पंजाब रणजी ट्रॉफी टीम 2024-25 के लिए चुना गया है। कॉलेज के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है। इस मौके शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख प्रो. कुलदीप सिंह ने बताया कि सहज का क्रिकेटर के तौर पर सुनहरी इतिहास है, क्योंकि पहले वह साल 2023 में शेरे पंजाब कप की विजेता टीम का हिस्सा रहा था, जिसे पंजाब प्रीमियर लीग भी कहा जाता है। Ranji Trophy
क्रिकेट कोच राजीव मोहंती ने बताया कि सहज ने बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त 2023-2024 में पंजाब क्रिकेट एसो. टीम के लिए कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी यू 23 टूर्नामैंट व साल 2024 में जेपी अतराए मैमोरियल टूर्नामैंट खेला है। वह लगातार तीन साल 2021, 2022 व 2023 तक पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला टीम के लिए भी खेल चुका है। डॉ. राजीव कुमार शर्मा ने सभी उपलब्धियों के लिए उसकी हौसला अफजायी की व उसके आने वाले टूर्नामैंट के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके वाईस प्रिंसीपल प्रो. प्रवीन कुमार गर्ग, रजिस्ट्रार डॉ. सतीश ग्रोवर, प्रो. निर्मल सिंह, प्रो. लवप्रीत कौर ने सहज को बधाई दी। Ranji Trophy