बठिंडा : प्लास्टिक मुक्त अभियान से जुड़े स्कूली विद्यार्थी

Plastic Free Campaign

अच्छी पहल: नगर निगम के नेतृत्व में गुडविल स्कूल ने रेलवे एरिया में निकाली रैली | Plastic Free Campaign |

  • लोगों ने कपड़े का थैले इस्तेमाल करने का किया आह्वान

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। नगर निगम की स्वच्छ भारत अभियान टीम की अगुवाई में ((Plastic Free Campaign) वीरवार को  गुडविल पब्लिक हाई स्कूल के स्टाफ और समूह विद्यार्थियों की ओर से जहां रेलवे लाइन पार एरिया में पॉलीथिन और प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के आह्वान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई, वहीं घर-घर और दुकानों से प्लास्टिक एवं पॉलीथिन भी इकट्ठा किया गया। लोगों से पॉलिथीन और प्लास्टिक की जगह कपड़े का थैला इस्तेमाल करने का आह्वान किया गया।

इससे पूर्व स्कूल में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए सेमिनार का आयोजन भी किया गया। इस दौरान जहां पॉलिथीन और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से उन्हें अवगत कराया गया, वहीं उन्हें शपथ भी दिलाई गई कि वह भविष्य में इसका जहां खुद उपयोग नहीं करेंगे, वहीं अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। स्वच्छ भारत मिशन की कोआर्डिनेटर वंशिता पुरी ने बताया कि इस आयोजन के दौरान समाजसेवी राकेश नरूला के स्कूल का समूह स्टाफ भी उपस्थित था।

प्लास्टिक के अंधाधुंध प्रयोग से मानवता को बहुत भारी नुक्सान हुआ : पुरी

  • बठिंडा विकास मंच की ओर से नगर निगम बठिंडा के सहयोग से
  • देसराज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिसिपल डॉ. जसवीर सिंह ढिल्लों की अगुवाई में
  • प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  • स्वच्छता संयोजक वशिता पुरी ने बताया कि प्लास्टिक के अंधाधुंध प्रयोग से
  • मानवता को बहुत भारी नुक्सान हुआ है।
  • पानी हवा व वातावरण में अत्यधिक जहर घुल गए हैं।
  • हम सभी की जिम्मेदारी है कि प्लास्टिक मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए साकार योगदान दें।
  • मंच प्रधान राकेश नरूला ने बताया कि हम अपनी आदत सुधारें, प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें।
  • प्रिसिंपल डॉ. जसवीर सिंह ने अध्यापकों व अभिभावकों को आह्वान किया कि वह इसमें योगदान दें।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।