बठिंडा पुलिस ने एक्सीडेंट मर्डर केस की सुलझाई गुत्थी
मारकर ट्राले से कुचलकर बनाया था सड़क हादसा
बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) महानगर में 9 अप्रैल को मलोट रोड पर हुआ एक्सीडेंट मर्डर केस निकला और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। (Bathinda Police) मामले का खुलासा एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया।
यह भी पढ़ें:– सीएम मान ने नेशनल नेटबाल प्लेयर श्वेता इन्सां को किया सम्मानित
एसएसपी ने बताया कि 9 अप्रैल को लखवीर सिंह निवासी गिद्दड़बाहा की लाश और उसकी स्कूटी मलोट रोड पर अंबुजा फैक्ट्री के पास मिली थी। एसएसपी के अनुसार, लखवीर सिंह के भाई अमृतपाल सिंह के बयान पर थाना थर्मल पुलिस ने अज्ञात वाहन के टक्कर मारने पर एक्सीडेंट का केस दर्ज किया, लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा था। इसलिए गहराई से जांच करने के लिए एसपी अजय गांधी, डीएसपी दविंदर सिंह, डीएसपी सिटी-2 गुरप्रीत सिंह व सीआईए-1 के इंचार्ज त्रिलोचन सिंह की टीम का गठन किया गया।
एसएसपी के अनुसार, मामले की जांच के बाद पता चला कि यह एक्सीडेंट नहीं, बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या है। पुलिस (Bathinda Police) ने जसविंदर सिंह काला निवासी गुरु गोबिंद सिंह नगर, जतिंदर सिंह उर्फ जिंदू निवासी दोदा व रुपिंदर सिंह पिंदा निवासी श्री मुक्तसर साहिब को धारा 302 के तहत नामजद किया। जसविंदर सिंह, मृतक लखवीर सिंह का फूफा है, जिसने एक साल पहले लखवीर सिंह का रिश्ता करवाया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों के निशान
जांच में पता चला कि जसविंदर सिंह के लखवीर सिंह की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जिसके बारे में लखवीर सिंह को शक हो गया था। इसका जसविंदर सिंह को पता चला गया था। (Bathinda Police) जसविंदर सिंह को यह भी पता चल गया था कि लखवीर के पास उनका कोई वीडियो है। इसलिए जसविंदर ने अपने दोस्तों से मिलकर साजिश रचते हुए लखवीर सिंह को बहाने से मलोट रोड पर बुलाया। यहां जतिंदर व रुपिंदर ने लखवीर सिंह के सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद मर्डर को हादसा बनाने के लिए उस पर ट्राला चढ़ा दिया। जाते हुए मृतक का मोबाइल फोन भी ले गए। पुलिस का शक उस समय बढ़ गया, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों के निशान आए। आरोपियों से राड और ट्राला बरामद कर लिया है। लखवीर सिंह की पत्नी की भूमिका की जांच चल रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।