परिवार ने पूज्य गुरु जी व साध-संगत का तहेदिल से किया धन्यवाद
बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Bathinda News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 167 कार्यों को गति देते ब्लॉक बठिंडा के एरिया गुरू नानक पुरा की साध-संगत द्वारा डेरा सच्चा सौदा की मुहिम आशीर्वाद के तहत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के नेतृत्व में अपने क्षेत्र के एक जरूरतमन्द परिवार की बेटी की शादी में जरूरत का सामान देकर मदद की है। Bathinda News
इस संबंधी जानकारी देते एरिया प्रेमी सेवक शेर सिंह इन्सां व प्रेमी सेवक शांति इन्सां ने बताया कि गुरू नानक पुरा मौहल्ला, बठिंडा, निवासी सीमा कौर की बेटी की शादी तय की हुई थी व साध-संगत ने उसकी शादी में सामान देकर मदद की है, जिसमें डबल बैड, डिनर सैट, दरियां, खेस, कम्बल, कपड़े व अन्य सामान शामिल है। उन्होंंने बताया कि सीमा कौर अपने बच्चों का पालन पोषण बहुत ही मुश्किल से कर रही है। वह अपनी बेटी जिसकी शादी होनी थी, की शादी करने में असमर्थ थी।
वहीं परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए उनके एरिया की साध-संगत ने जरूरत का सामान देकर बेटी की शादी में मदद की है। सेवादारों द्वारा की गई इस मदद के लिए परिजनों व उनके रिश्तेदारों ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद किया। वहीं क्षेत्रवासियों ने सेवादारों द्वारा किए गए इस नेक कार्य की भी भरपूर प्रशंसा की। इस मौके सीनियर प्रेमी समिति 15 मैंबर दर्शन मुखी इन्सां, सुरजीत इन्सां, बिट्टू इन्सां कोटफत्ता, महेन्द्र इन्सां, सीनियर प्रेमी समिति सेवादार बहनें सरोज इन्सां, करनैल इन्सां, अजमेरो इन्सां, जगतार इन्सां, यशोदा देवी इन्सां, मुखत्यार कौर इन्सां, प्रेमी समिति 15 मैंबर ज्ञान इन्सां व साध-संगत उपस्थित थी। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये है नई भारतीय टीम!