मानवता भलाई कार्य कर मनाई शहीद बलकरन सिंह इन्सां और गुरजीत सिंह इन्सां की 13वीं वर्षगांठ, कनाडा में रहते पारिवारिक सदस्यों ने भी दिया सहयोग
बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। ब्लॉक बठिंडा के शहीद गुरजीत सिंह इन्सां और ब्लॉक बांडी के गांव महता के शहीद बलकरन सिंह इन्सां की याद में उनकी 13वीं वर्षगांठ पर पारिवारिक सदस्यों और साध-संगत ने मानवता भलाई के कार्य कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शहीदों के परिवारों ने 10 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा, नामचर्चा घर में पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधे लगाए और शहीद बलकरन सिंह इन्सां के कनाडा रहते पारिवारिक सदस्यों (बच्चोंं) ने भी मानवता भलाई के कार्यों के लिए ब्लॉक को आर्थिक सहयोग दिया है। नामचर्चा दौरान कविराजों ने शब्दवाणी की और डेरा सच्चा सौदा के पवित्र गं्रथों में से मुर्शिद के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए।
इस अवसर पर साध-संगत को संबोधित करते 45 मैंबर पंजाब बलजिन्द्र सिंह बांडी इन्सां ने कहा कि बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पवित्र वचन हैं कि धन्य हैं ऐसे माता-पिता जिनके बेटे-बेटियां राम का नाम जपते हैं और ऐसे माता-पिता का रुतबा और भी ऊंचा हो जाता है, जिनके बेटे जीते जी मानवता भलाई के कार्य करते हैं और आखिरी स्वास तक मानवता भलाई के कार्य करते हुए सतगुरू से ओड़ निभा जाते हैं। ऐसे ही सेवादार थे शहीद गुरजीत सिंह इन्सां और शहीद बलकरन सिंह इन्सां, जो मानवता भलाई के कार्य करते हुए अपना जीवन मानवता के लेखे लगा गए। उन्होंने कहा कि उनकी याद में हर साल मानवता भलाई के कार्य कर उनको श्रद्धांजलि दी जाती है। इस मौके 15 मैंबर अश्वनी इन्सां ने नामचर्चा में पहुंचने पर सभी का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें:– ‘‘बेटा, अब इसे दवाई मत खिलाओ। सभी सुमिरन करो, मालिक सब ठीक करेगा।’’
इस अवसर पर शहीद गुरजीत सिंह इन्सां के पिता जरनैल सिंह इन्सां, माता सुखविन्दर कौर इन्सां, बेटी सुखरीत इन्सां, चाचा गुरमेल सिंह इन्सां, भाई जगसीर सिंह इन्सां, जीजा प्रदीप इन्सां और अन्य रिश्तेदार, शहीद बलकरन सिंह इन्सां के भाई जसकरन सिंह इन्सां नंबरदार, भाभी परमजीत कौर इन्सां, पत्नी करमजीत कौर इन्सां, बेटी खुशप्रीत कौर इन्सां, बेटा एकमप्रीत इन्सां, भतीजी सुखदीप कौर इन्सां (कनाडा), चाचा जसवीर सिंह, चाची सरबजीत कौर सरपंच, नजदीकी रिश्तेदार सुखराज कौर, नसीब कौर, जगविन्दर सिंह, हरदीप सिंह बंगी कलां, हरपाल सिंह द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया और पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधे लगाए गए। इस अवसर पर 45 मैंबर गुरदेव सिंह इन्सां, 45 मैंबर गुरमेल इन्सां, सेवक सिंह इन्सां, जसवंत ग्रेवाल इन्सां, प्यारा सिंह इन्सां, 45 मैंबर बहन ऊषा इन्सां, माधवी इन्सां, ब्लॉक बठिंडा और बांडी के जिला 25 मैंबर, 15 मैंबर, ब्लॉक भंगीदास, जिला सुजान बहनें, ब्लॉक सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्र्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार, आस-पास के गांवों के भंगीदास और साध-संगत भी उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।