-एसवीएस में मनाया बसंत पंचमी पर्व
गोरीवाला(सच कहूँ न्यूज)। स्वामी विवेकानन्द स्कूल गोरीवाला में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में ‘पतंग बनाओ व पतंग सजाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 320 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बसंत ऋ तू के पीले रंग को महत्व देते हुए नर्सरी के नन्ने-मुन्ने बच्चे पीले वस्त्रों में दिखाई दिए।प्राइमरी विंग में पतंग बनाओ प्रतियोगिता का आनंद लेते हुए कक्षा दूसरी से पांचवी के विद्यार्थियों ने पतंग में विभिन्न रंगों के कागजों का प्रयोग कर, रंग बिरंगी पतंगों का निर्माण किय।
पतंग उडाओ प्रतियोगिता में कक्षा चौथी के छात्र अंश ने सबसे ज्यादा पतंग काट कर प्रथम स्थान, पांचवी कक्षा के छात्र योगेश ने द्वितीय स्थान व पांचवी कक्षा के छात्र साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के एमडी एसएस सुथार ने बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि बसंत ऋ तु का यह त्योहार विद्या व ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित है। इस अवसर पर स्कूल के विज्ञान प्रवक्ता राकेश कुमार, अंकुश मेहता, किरण रानी, कविता रानी, विनोद, नरेश परिहार, अलीशा, ईशा, श्वेता अनेजा व समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग सदस्य मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।