बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मानवता भलाई के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। अब तक डेरा सच्चा सौदा द्वारा 162 मानवता भलाई के कार्य बढ़-चढ़कर किए जा रहे हैं। ये सभी कार्य पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा अनुसार किए जा रहे हैं। Blood Donation
आप को बता दें कि जहां भी किसी प्रकार की कोई आपदा या समाजिक समस्या आती है तो डेरा सच्चा सौदा के सेवादार बिना किसी परवाह के बढ़-चढ़कर उसमें शामिल होकर प्राकृतिक आपदा या समाजिक समस्या के समाधान हेतु तहदिल से तन-मन- धन से सेवा कर उसको दूर करने का प्रयत्न करते हैं। जहां भी रक्त की जरुरत पड़ती है तो झट से ये सेवादार उसकी जान बचाने हेतु रक्तदान करने के लिए दौड़ पड़ते हैं। Blood Donation
जानकारी के अनुसार बरवाला के जिम्मेवार बजरंग सोनी ने बताया कि बरवाला के एमएसजी आईटी विंग सेवादार रमन इन्सां ने संदीप गांव कुंगड़ जिला भिवानी जोकि खालसा हॉस्पिटल हिसार में दाखिल है, को उपचार हेतु अमनदीप ब्लड बैंक हिसार में एक यूनिट रक्तदान किया। रक्त की जरूरत पड़ने पर बरवाला के एमएसजी आईटी विंग सेवादार रमन इन्सां ने अमनदीप ब्लड हिसार में एक यूनिट रक्तदान कर मरीज की जान बचाई। संदीप ने सेवादार रमन इन्सां व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का कोटि-कोटि बार धन्यवाद किया। Blood Donation
Same-Sex New Rule: समलैंगिकता पर हुआ नया कानून पास!