हरियाणा की बरोदा विस. सीट के लिये मतदान शुरू

Baroda Vis of Haryana Voting started for the seat

सोनीपत l हरियाणा के सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट के लिये आज हो रहे उपचुनाव के लिये मतदान शुरू हो गया है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और सायं छह बजे तक चलेगा। इलाके के ठंड तथा शुरूआत समय मतदान के लिये इक्का दुक्का लोग ही निकले लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ रहा है इनकी संख्या बढ़ने लगी है। मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही लोगों की लाइनें लगी नजर आईं। युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और अधेड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ने शुरू हो गये हैं।

इस उपचुनाव में 14 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा लेकिन मुकाबला मुख्यत: राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)-जननायक जनता पार्टी(जजपा) गठबंधन सरकार के प्रत्याशी और योगश्वर दत्त, विपक्षी कांग्रेस के इंदुराज नरवाल, और इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के जोगेंद्र मलिक के बीच ही देखा जा रहा है। दत्त अपने भैंसवाल कलां गांव, श्री नरवाल रिंढाणा गांव, श्री मलिक ईशापुर खेड़ी गांव में मतदान करेंगे। इनके अलावा राजकुमार सैनी, लोसुपा, इंद्र सिंह-राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी, सुमित चौधरी-पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) सोनू चोपड़ा-भारतीय जनराज पार्टी तथा निर्दलीय कमलजीत, गुलशन, प्रवीन कुमार, रामफल शर्मा, शक्ति सिंह हुड्डा, संत धर्मवीर चोटीवाला और सरोजबाला भी मैदान में हैं। इस उपचुनाव में 1,80,506 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। हलके में 280 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

निर्वाचन आयोग ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की है। इसके अलावा प्रत्येक मतदाता को मतदान करते जाते समय दस्ताने भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मतदानकर्मियों के लिये पीपीई किट की भी व्यवस्था की गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।