पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया सफलता का श्रेय
बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Canada Police: बरनाला के डेरा श्रद्धालु परिवार का युवा लड़का जतिन गर्ग कनाडा पुलिस में सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 28 अप्रैल 2024 से जतिन गर्ग की कनाडा पुलिस में ट्रेनिंग भी शुरु हो चुकी है और 28 अक्तूबर 2024 को जतिन रैगूलर तौर पर कनाडा पुलिस में सेवाएं निभाने के लिए ट्रेंड हो जाएगा। जानकारी के अनुसार जतिन गर्ग के पिता रविन्द्र इन्सां (पप्पू) ने बताया कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए उन्होंने जतिन की पढ़ाई करवाई और उसे मानवता भलाई के कार्यों की शिक्षा दी। Barnala News
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले जतिन कनाडा में पढ़ाई के लिए गया था, पढ़ाई के बाद उसकी शारीरिक फिटनैस को देखते हुए उसने कनाडा पुलिस में भर्ती होने की इच्छा जाहिर की और उसने कनाडा में पुलिस में भर्ती होने के लिए अप्लाई कर दिया और प्राथमिक टैस्टों के बाद उसने कनाडा पुलिस में भर्ती होने का टैस्ट पास कर लिया और अब जतिन ट्रेनिंग कर रहा है। 28 अक्तूबर 2024 को जतिन की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी और वह पुलिस में सेवाएं देनी शुरु कर देगा।
जतिन ने बातचीत दौरान बताया कि उसकी शुरू से इच्छा थी कि वह पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा करे और इसी मकसद को लेकर उसने कनाडा में पढ़ाई दौरान पुलिस में भर्ती होने का मन बना लिया। जतिन ने बताया कि कनाडा में पुलिस कानून की रक्षा करने को हमेशा पहल देती है। उसने कहा कि मैं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं, जिनकी पावन शिक्षाओं पर चलते हुए आज उसने विदेश में रहते हुए पुलिस की नौकरी हासिल की है। Barnala News
यह भी पढ़ें:– Facebook: फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर भारत घूमने के नाम पर ठगी मारने के दो आरोपी पकड़े