फिलीपींस, जर्मनी और अमेरिका से हैंडल करने वाले तीन आरोपियों को दबोचने के लिए कार्रवाई की तेज
बरनाला। (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल) आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ कमर कसी हुई है। जिसके तहत बरनाला पुलिस ने इंटरनेशनल मोबाइल नंबरों वाट्सअप कॉलों से लोगों से फिरौती मांगने के आरोप में तीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार इनके फिलीपींस, जर्मन और अमेरिका में रहने वाले तीन व्यक्तियों के साथ संबंधत हैं जो इनके इशारे पर पंजाब के लोगों को फोन करके जान से मारने की धमकियां देते
और उनसे फिरौती मांगते थे।
पंजाब पुलिस ने मोबाइल विक्रेता से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले गैंग के छह व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गैंग के सदस्य इंटरनेशनल वाट्सएप नंबर से काल करके खुद को गैंगस्टर सुक्खा दुनेके के गिरोह के सदस्य बताकर धमकाते थे और फिर लाखों रुपए रंगदारी वसूलते थे। आरोपितों से एक स्विफ्ट कार, एक पिस्तौल देसी 315 बोर सहित एक कारतूस व छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि बरनाला की अनाज मंडी रोड पर स्थित एक मोबाइल शाप के मालिक लवली गर्ग पुत्र प्रेम चंद के वाटसएप नंबर पर एक इंटरनेशनल नंबर से वाट्सएप काल करके 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। न देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी गई थी।
थाना सिटी वन में दो सितंबर को लवली गर्ग के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके गिरोह के सदस्यों का पता लगाने के लिए एसपी (डी) रमनीश चौधरी की अगुआई में एक टीम का गठन किया। टीम में डीएसपी (डी) संदीप कुमार वडेरा, डीएसपी बरनाला सतवीर सिंह बैंस, सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, थाना सिटी वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को शामिल थे।
यह भी पढ़ें – Meghalaya में जेल तोड़ कर भागे चार कैदियों की पीट-पीटकर हत्या
टीम ने पड़ताल के बाद इस गिरोह में शामिल बलजिंदर सिंह उर्फ किंदा, गुरविंदर सिंह उर्फ गिल, बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर निवासी कोटदुना जिला बरनाला को काबू कर लिया। मामले में शामिल जगसीर सिंह उर्फ ज्ञानी संघेड़ा निवासी मूलोवाल जिला संगरुर हाल आबाद फिलीपींस, हरविंदर सिंह उर्फ बिंदी निवासी लिद्दड़ां हाल आबाद जर्मन, अजैब खान उर्फ खान निवासी दुग्गां हाल आबाद अमेरिका की भी भारत लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। एसएसपी संदीप मलिक ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों ने बरनाला के लवली गर्ग सहित धनौला के यू-ट्यूब के प्रोड्यूसर हरिंदर सिंह से 10 लाख रुपए व लौंगोवाल निवासी संजीव कुमार से भी रंगदारी मांगी थी।
एसएसपी संदीप मलिक ने बताया कि इस गिरोह के बलजिंदर सिंह, गुरविंदर व बलविंदर सिंह फिरौती मांगने से पहले जगह व व्यक्ति की रेकी करके वीडियो बनाकर विदेश में बैठे अपने साथियों को भेजते थे। वे वहां से इंटरनेशनल नंबर से वाट्सएप काल करके रंगदारी मांगते थे। मामले में शामिल बलविंदर सिंह उर्फ किंदा के खिलाफ विभिन्न जिलों के पुलिस थानों में संगीन धाराओं तहत 13 मामले दर्ज हैं। वहीं फिलीपींस में रहने वाले आरोपित जगसीर सिंह उर्फ ज्ञानी संघेड़ा के खिलाफ विभिन्न जिलों के थानों में 25 मामले दर्ज हैं। तीसरे आरोपित गुरविंदर सिंह उर्फ गिल के खिलाफ थाना धनौला में मामला दर्ज है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।