खड़ा बदबूदार पानी राहगीरों सहित नजदीक के निवासियों के लिए बना बड़ी परेशानी | Trouble
- दूषित पानी से नजर न आने वाले गहरे गड्ढे बन रहे हादसों का कारण
बरनाला(सच कहूँ/जसवीर सिंह)। गांव गहिल में राजनीतिक वर्गवादम के चलते बरनाला – जगराओं (Trouble) मुख्य सड़क पर बन चुका तालाब राहगीरों और पास के निवासियों की जिंदगी के लिए खतरा बना हुआ है। निकासी के बुरे प्रबंधों की वजह से मुख्य सड़क पर आकर रूक रहे गंदे पानी से मुख्य सड़क पर पड़ चुके गहरे गड्ढे नजर न आने कारण लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। बुरे प्रबंधों के निष्कर्ष के तौर पर गांव के सोहियां वाले बस स्टैंड नजदीक अपने आप ही दो पंचायती स्थानों पर तालाब बन चुके हैं।
इस संबंधी बातचीत करते बलदेव सिंह, मघ्घर सिंह, रिक्की धालीवाल और जगराज सिंह आदि नजदीक के निवासियों ने बताया कि तकरीबन 3 साल पहले इस जगह पर मामूली गड्ढे थे जो लगभग आधे गांव के बीच में रू कते गंदे पानी से धीरे – धीरे जोहड़ का रूप धारण कर चुके हैं, जिस कारण जहां प्रतिदिन निकलने वाले राहगीरों के लिए भारी परेशानियां पैदा हो रही हैं वही जमा बदबूदार पानी से उनको अपने घरों में रहना दुभर हुआ पड़ा है। बड़ी मात्रा में जमा गंदे पानी कारण लोगों में भयानक बीमारियों फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। डेढ़- डेढ़ फुट गहरे गड्ढे गंदा पानी खड़ा होने से नजर नहीं आते, जिस कारण राहगीर अचानक ही हादसाग्रस्त हो जाते हैं और पैदल निकलने वालों को तो गंदे पानी के बीच में से ही गुजरना पड़ता है।
उन्होंनें बताया कि छह महीने पहले गड्ढे भर कर पत्थर भी डाल दिया गया था, जिससे सड़क के इन गड्ढों को दबाया जा सके परंतु समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। न सड़क बनी न गंदे पानी का कोई हल हुआ। निष्कर्ष के तौर पर गंदे पानी ने मुख्य सड़क पर ही जोहड़ का रूप धारण कर लिया। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द मुख्य सड़क का काम पूरा कर निकासी के प्रबंध दुरूस्त किए जाएं। उल्लेखनीय है कि बुरे प्रबंधों के कारण गांव के नारायणगढ़ सोहियां वाले बस स्टैंड व रोड पर पड़े गड्ढों समीप और बस स्टैंड नजदीक भी पंचायती जगह में गंदे पानी ने धीरे-धीरे जोहड़ का रूप धारण कर लिया है।
पाईप लाईन के बंद होने के कारण आई यह समस्या : सरपंच | Trouble
इस संबंधी सरपंच जसपाल कौर और पंच साउण सिंह नामधारी ने कहा कि कुछ समय पहले यह गंदा पानी पाईप लाईन डाल कर छीनीवाल खुर्द लिंक सड़क समीप बने जोहड़ में डाला जा रहा था जो पिछली पंचायत द्वारा सफाई न करवाए जाने से बंद हो गया था और गंदा पानी नारायणगढ़ सोहियो को जाती मुख्य सड़क पर आकर जमा होने जाने की समस्या पैदा हो गई थी। उन्होंने कहा कि पाईप लाईन की सफाई करवाकर पानी का निकासी दोबारा उसी छप्पड़ में शुरू करवा दी है। उन्होंने बताया कि सोहियां की तरफ रोड की तरफ जाने वाले दूषित पानी को बंद करवा दिया है। जैसे ही पानी सूख जाता है सड़क बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा।
राजनीतिक वर्गवादम से लटका निकासी नाले का कार्य | Trouble
- उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले उस समय के सरपंच ने गांव के गंदे पानी
- गांव नारायणगढ़ सोहियां व दीवाना के बीच गुजरती ड्रेन में डालने का प्रयास किया था
- राजनीतिक वर्गवादम से सिरे नहीं चढ़ सका।
- बेशक गांव से ड्रेन की ओर तकरीबन एक किलोमीटर तक पक्का नाला बनाने के
- उद्देश्य से खुदवाई भी की जा चुकी थी
- गांव के ही कुछ लोगों पर रोड नजदीक के जमीन मालिकों के रूकावट डालने के कारण
- निकासी नाले का कार्य अधर में लटक कर रहा गया,
- जिसके निष्कर्ष के तौर पर तकरीबन आधे गांव का गंदा पानी इस जगह के अलावा दो
- अन्य पंचायती स्थानों पर आकर जोहड़ के रूप में जमा हो रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।