सांसद मीत हेयर ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को किया सम्मानित
बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। UDID Card News: दिव्यांगजनों को सेवाएं देते हुए नवंबर और दिसंबर 2024 के दौरान 65 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड (यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटिफिकेशन कार्ड) बनाने में जिला बरनाला ने पंजाब भर में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए सांसद संगरूर गुरमीत सिंह मीत हेयर द्वारा स्वास्थ्य विभाग की सराहना की गई और इस सेवा में योगदान देने वाले कश्मीर सिंह स्टेनो को विशेष सम्मानित किया गया। Barnala News
इस अवसर पर सिविल सर्जन बरनाला डॉ. बलदेव सिंह संधू ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा दिव्यांगों को लाभ देने के लिए जारी किए जाने वाले सर्टिफिकेट (यूडीआईडी) का काम अब आॅनलाइन हो गया है, ताकि दिव्यांगजन को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान की जा सकें। Barnala News
यह भी पढ़ें:– डेमोक्रेटिक वन कर्मचारी यूनियन ने किया जोरदार प्रदर्शन