Panchayat Election: नामांकन भरने के लिए जिला प्रशासन ने निर्धारित की जगह

Barnala News
Barnala News: डिप्टी कमिशनर पूनमदीप कौर

27 सितम्बर से सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक दाखिल होंगे नामांकन-पत्र्

  • 28 व 29 सितम्बर, 2 व 3 अक्तूबर को सरकारी छुट्टी होने के चलते नहीं दर्ज होगा नामांकन | Barnala News

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Punjab Panchayat Election: पंजाब में पंचायत चुनाव जो कि 15 अक्तूबर 2024 को करवाए जा रह हैं, के लिए जिला बरनाला में नामांकन-पत्र भरने का काम कल यानि शुक्रवार 27 सितम्बर को शुरू हो जाएगा। डिप्टी कमिशनर बरनाला पूनमदीप कौर ने जानकारी देते बताया कि नामांकन-पत्र 27 सितम्बर से 4 अक्तूबर तक सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक दाखिल होंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी छुट्टियां होने के चलते नामांकन-पत्र 28 सितम्बर व 29 सितम्बर, 2 अक्तूबर व 3 अक्तूबर को दर्ज नहीं किए जाएंगे। Barnala News

नामांकन पत्रों संबंधी जानकारी देते अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) सतवंत सिंह ने बताया कि ब्लॉक अनुसार नामांकन भरने के स्थान निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर को नामांकन पत्रोें की जांच की जाएगी। 7 अक्तूबर नामांकन पत्र वापिस लेने की आखिरी तारीख है व 15 अक्तूबर को ग्राम पंचायत चुनावों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चुनाव होंगे व इस दौरान मतगणना होगी।

नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए ये जगह की गई हैं निर्धारित

ब्लॉक शहना के नामांकन पत्र के लिए कलस्टर 1 के लिए स्थान कार्यालय बीडीपीओ शहना का कमरा नम्बर 1, कलस्टर 2 के लिए कार्यालय बीडीपीओ शहना का कमरा नम्बर 2, कलस्टर 3 के लिए कार्यालय बीडीपीओ शहना का कमरा नम्बर 3, कलस्टर 4 के लिए कार्यालय बीडीपीओ शहना का कमरा नम्बर 4, कलस्टर 5 के लिए कार्यालय बीडीपीओ शहना का कमरा नम्बर 5, कलस्टर 6 व 7 के लिए कार्यालय बीडीपीओ शहना का कमरा नम्बर 7 है।

वहीं ब्लॉक महल कलां के लिए कलस्टर 16 के लिए कार्यालय बीडीपीओ महल कलां कमरा नम्बर 1, कलस्टर 17 के लिए कार्यालय बीडीपीओ महल कलां कमरा नम्बर 2, कलस्टर 18 के लिए कार्यालय बीडीपीओ महल कलां कमरा नम्बर 3, कलस्टर 19 के लिए कार्यालय बीडीपीओ महल कलां कमरा नम्बर 4, कलस्टर 20 के लिए तहसील कार्यालय महल कलां कमरा नम्बर 1 स्थान निर्धारित किए गए हैं। Barnala News

ब्लॉक बरनाला कलस्टर 8 के लिए बाबा काला मेहर स्टेडियम जिला खेल अधिकारी का कमरा नं 1, कलस्टर 9 के लिए बाबा काला महर स्टेडियम जिला खेल अधिकारी का कमरा नं 2, कलस्टर 10 के लिए बाबा काला मेहर स्टेडियम जिला खेल अधिकारी का कमरा नं 3, कलस्टर 11 के लिए बाबा काला मेहर स्टेडियम जिला खेल अधिकारी का कमरा नं 4, कलस्टर 12 के लिए सचिव मार्केट कमेटी अनाज मंडी बरनाला कमरा नं 4, कलस्टर 13 के लिए बाबा काला मेहर स्टेडियम जिला खेल अधिकारी का कमरा नम्बर 5, कलस्टर 14 के लिए सचिव मार्केेट कमेटी अनाज मंडी बरनाला कमरा नम्बर 6, कलस्टर 15 के लिए सचिव मार्केेट कमेटी अनाज मंडी बरनाला कमरा नम्बर 11 है। Barnala News

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने चैकिंग अभियान में 4 लाख 5 हजार किए जब्त