Rajasthan Railway News: 16.81 करोड़ की लागत से होगा बाड़मेर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प!

Rajasthan Railway News

जोधपुर (सच कहूं न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। जोधपुर मंडल के बाड़मेर रेलवे स्टेशन (Barmer Railway Station) का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा 06 अगस्त 2023 को अन्य 508 स्टेशनों के साथ किया गया। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पुनर्विकसित बाड़मेर स्टेशन पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जाएगी। Rajasthan Railway News

डीआरएम ने बताया कि बाड़मेर स्टेशन पर नए वेटिंग हॉल, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम का कार्य पूरा हो चुका है। साथ ही पोर्च के छत का कार्य पूरा कर कास्टिंग का काम पूरा कर लिया गया है। नए स्टेशन बिल्डिंग पर संरचनात्मक वास्तुशिल्प का कार्य पूरा तथा स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार का कार्य प्रगति पर है। मुख्य स्टेशन बिल्डिंग में विद्युतीय केबल प्रणाली का कार्य प्रगति पर है। स्टेशन पुनर्विकास का कार्य को तीव्र गति किया जा रहा है। इसमें इस निर्माण कार्य के तहत विशिष्ट अथिति कक्ष, यात्रियों के वाहनों हेतु पार्किंग सुविधा मुख्य द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया इत्यादि का निर्माण कार्य किया जायेगा। Rajasthan Railway News

Heavy Rain : नेपाल पहाड़ों से आई आफत यूपी पर पड़ेगी भारी!