बराला ने डबवाली में किया एक्सप्रेस-वे व विकास परियोजनाओं का निरीक्षण
डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे से औद्योगिक क्षेत्र को बढावा मिलेगा, जिससे आमजन के जीवन में परिवर्तन आएगा। इस एक्सप्रेस-वे (Expressway) के साथ लगते क्षेत्र में लोगों को विशेष रुप से फायदा होगा। एक्सप्रेसव के साथ लगती बेल्ट का एरिया जिसमें डबवाली शामिल है, कॉटन के लिए प्रसिद्घ है। गुजरात में भी कॉटन अधिक होता है, इसलिए यहां कॉटन इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा। Dabwali News
यह बात हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने बृहस्पतिवार को डबवाली में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ अन्य विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने केंद्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों भी बताई। चेयरमैन ने बताया कि यह निरीक्षण विकास तीर्थ यात्रा के तहत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का नौ वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। Dabwali News
उन्होंने कहा कि सड़कों का निर्माण एक स्थान से दूसरे स्थान तक जुड़ाव तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकार का उद्देश्य सड़कों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के जीवन किस प्रकार से बदलाव लाया जाए। इस दिशा में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे डबवाली से होकर गुजरेगा, जिससे यहां के औद्योगिक क्षेत्र को बढावा मिलेगा। अमृतसर से लेकर गुजरात तक एक्सप्रेसवे की पूरी बेल्ट कॉटन के लिए प्रसिद्घ है। इसलिए डबवाली में कॉटन इंडस्ट्रीज के साथ-साथ यहां पहले से स्थापित स्टील व अन्य इंडस्ट्री को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सड़कों की व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं।
अब सरसा जिला के आखिरी छोर डबवाली से लेकर पानीपत तक करीब 300 किलोमीटर दूरी का फोरलेन सड़क बनाने की तैयारी है। डबवाली से पानीपत तक एक्सप्रेस-वे बनेगा। यह सड़क निर्माण कार्य भारतमाला परियोजना के तहत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे गुजरात के कांडला पोर्ट से जुड़ेगा, इससे विभिन्न उत्पादों के आयात और निर्यात में वृद्धि होगी। यह एक्सप्रेस-वे हरियाणा, पंजाब, गुजरात व राजस्थान के 15 जिलों से होकर गुजरेगा, जिससे इसके साथ लगते क्षेत्र में यह औद्योगिक दृष्टि से मिल का पत्थर साबित होगा। Dabwali News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो गाड़ियां भिड़ीं, तीन की मौत