मुंबई (एंजेसी)। ईद पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म रेस 3 का इंतजार कर रहे उनके पाकिस्तानी फैंस को उनकी ही सरकार से करारा झटका लगा है। पाकिस्तान के सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ईद के मौके पर भारतीय फिल्म के रिलीज होने पर पाबंदी लगाने की घोषणा की है। घोषणा के मुताबिक, ईद से दो दिन पहले ये रोक प्रभावी होगी और बकरीद तक ये रोक जारी रहेगी। पाक सरकार ने इस फैसले को लेकर तर्क ये दिया गया है कि ईद का मौका पाकिस्तानी फिल्मों की दुनिया के कारोबार के लिए बड़ा अवसर होता है। अगर ईद के मौके पर भारत की, खास तौर पर अगर बॉलीवुड की फिल्म वहां रिलीज की जाएगी, तो पाकिस्तानी फिल्मों का कारोबार ठप पड़ सकता है।
सलमान खान को लेकर वहां की जनता क्रेजी है और ये तय माना जा रहा था कि अगर रेस 3 पाक सिनेमाघरों में रिलीज होती है, तो वहां की फिल्मों के सिनेमाघर सूने हो जाएंगे। पाक सेंसर बोर्ड को भी सूचना प्रसारण मंत्रालय ने पत्र लिखकर आगाह किया है कि इस दौरान किसी भी भारतीय फिल्म को पाक सिनेमाघरों में रिलीज के लिए सार्टिफिकेट जारी न किया जाए। सूचना के मुताबिक, ईद के मौके पर रिलीज होने वाली पाकिस्तानी फिल्मों में माहिरा खान (रईस में शाहरुख खान की हीरोइन) की नई फिल्म ‘वजूद’ के अलावा दो और फिल्में ‘सात दिन मोहब्बत इन’ और ‘आजादी’ रिलीज होने जा रही।
जानकारों के मुताबिक, रेस 3 को पाकिस्तान में रिलीज करने के लिए अधिकार लगभग 10 करोड़ में बिके हैं। इस फिल्म पर दांव लगाने वाले पाक के वितरकों को इस सरकारी फैसले से बड़ा घाटा होगा। दूसरी तरफ रेस 3 के रिलीज न होने का सीधा फायदा माहिरा खान की फिल्म को मिलने की उम्मीद है। जब से पाकिस्तान में भारत की फिल्मों को अधिकारिक तौर पर सिनेमाघरों में रिलीज करने की अनुमति मिली है, तभी से ये मुद्दा लगातार वहां बना हुआ है। पाक के फिल्मी कारोबार से जुड़े लोग इस बात की पैरवी करते हैं कि भारत की फिल्मों को रिलीज होने देना चाहिए, क्योंकि इससे कमाई पाक के सिनेमाघरों की होती है और टैक्स सरकार को मिलता है।