Bank Holiday: आज बैंक बंद हैं! जानें, आगे और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक!

Bank Holiday

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय रिजर्व बैंक ने 11 अक्तूबर 2024 को बैंक अवकाश की घोषणा की है। आरबीआई के अनुसार इस अक्तूबर महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन त्यौहारों की छुट्टियों की घोषणा की गई है उनमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अवकाश, क्षेत्रीय त्यौहार और चुनाव तिथियाँ शामिल हैं। इन छुट्टियों के तहत गत बुधवार, 2 अक्तूबर को गांधी जयंती मनाई गई और आगे जो त्यौहार जैसे दुर्गा पूजा और राज्य-विशिष्ट त्यौहार जैसे कई क्षेत्रीय अवकाशों के कारण अतिरिक्त बैंक अवकाश होंगे। Bank Holiday

आरबीआई के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार जो छुट्टियां हैं उनमें रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) अवकाश और खाता बंद करने के प्रतिबंध शामिल हैं, जो सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र के बैंकों पर लागू होते हैं। क्षेत्रीय उत्सवों और आयोजनों के आधार पर, ये छुट्टियाँ विभिन्न राज्यों में मनाई जाएँगी। बैंकों की ये शाखाएँ बंद होने के बावजूद, आॅनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी, जिससे ग्राहक बिना किसी व्यवधान के अपने वित्त का प्रबंधन कर सकेंगे।

ये रहेंगी आगे आने वाले दिनों में छुट्टियाँ | Bank Holiday

11 अक्तूबर: महाष्टमी/महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा (दसैन)/दुर्गा अष्टमी के कारण इन शहरों अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इम्फाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता, पटना, शिलांग, रांची में बैंक बंद रहेंगे
12 अक्तूबर: दूसरा शनिवार/दशहरा/दशहरा (महानवमी)। े्र/विजयदशमी)/दुर्गा पूजा (दसैन) के चलते अगरतला, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, हैदराबाद – तेलंगाना, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे

13 अक्तूबर: रविवार

14 अक्तूबर: दुर्गा पूजा (दसैन)- गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

17 अक्तूबर, 2024 (गुरुवार): महर्षि वाल्मीकि जयंती/कटी बिहू – कर्नाटक, असम और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में मनाया जाता है।

26 अक्तूबर, 2024 (शनिवार): परिग्रहण दिवस- जम्मू और कश्मीर में मनाया जाता है।

31 अक्तूबर, 2024 (गुरुवार): दिवाली (दीपावली)- देश भर में मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्यौहार, खासकर गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती भी मनाई जाती है। इसके अलावा भी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार (12 और 26 अक्तूबर) को भी बंद रहेंगे साथ ही महीने के हर रविवार को भी वैधानिक रूप से छुट्टी होती है। Bank Holiday