नई दिल्ली (एजेंसी)। त्यौहारी सीजन के बीच नवंबर में बैंकों में 17 दिन कामकाज नहीं होगा। अगले माह में दिवाली और गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा समेत कई त्यौहार आ रहे हैं। इसी के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए 11 छुट्टियां तय की गई हैं। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। कानपुर और लखनऊ में 4 से 7 नवंबर लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं, शिलांग में 12 से 14 नवंबर तक 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में इन जगह के लोगों को इन छुट्टियों का ध्यान रखना जरूरी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।