मुंबई (एजेंसी)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने कोविड- 19 महामारी के मद्देनजर अपने बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंटों (बीसी) को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराते हुए उन्हें 10 लाख रुपए का अनुग्रह कल्याण सहयोग और 60,000 रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने का ऐलान किया है। (Financial Help) बैंक ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा कि इसके अलावा स्वच्छता और सुरक्षा के रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए बैंक बीसी केन्द्रों को सैनेंटाइज करने और मास्क आदि के उपयोग के लिए भी अतिरिक्त सहायता प्रदान कर रहा है।
इस सहायता के पहले भाग के रूप में प्रत्येक सक्रिय और कार्यात्मक बीसी को अप्रैल में 2000 रुपए प्रदान किए गए हैं। अगले महीने भी प्रत्येक सक्रिय और कार्यात्मक बीसी को स्वच्छता रखरखाव के लिए 1000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।