लुधियाना में किराए पर रह रहे बैंक मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Fazilka News
सांकेतिक फोटो

लाश पर पहने हुए थे महिलाओं के अंडर गारमेंट्स और हाथों पर बंधी हुई थी प्लास्टिक की रस्सी | (Ludhiana News)

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। महानगर में केनरा बैंक (Canara Bank) के सीनियर मैनेजर की उसके किराए के कमरे में ही संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कथित लटकती मिली मैनेजर की लाश के लेडीज अंडर गारमेंट्स पहने हुए थे और दोनों हाथों पर प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है। (Ludhiana News)

घटना अमरपुरा इलाके की है। मृतक की पहचान विनोद मसीह (52) के रुप में हुई है। वह पिछले डेढ़ साल से यहां किराए के मकान में रह रहा था। शुक्रवार सुबह जब वह बाहर नहीं आया तो मकान मालिक ने उसका दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने नहीं खोला। शक होने पर उसने इलाके के पार्षद गुरदीप सिंह नीटू और अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। थाना डिवीजन नंबर-2 के एसएचओ अमृतपाल सिंह भी टीम के साथ पहुंच गए।

जिसके बाद फोरेंसिक टीम (Forensic Team) को भी मौके पर बुलाया गया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। वहीं घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई है। मकान मालिक ने बताया कि 3 दिन पहले विनोद का जन्मदिन था। विनोद मूल रुप से फिरोजपुर की टैंक वाली बस्ती का रहने वाला था। वह शादीशुदा था और एक बेटा-बेटी हैं। वह ईसा नगरी में अपने रिश्तेदार सुलेमान के घर खाना खाता था। (Ludhiana News)

यह भी पढ़ें:– बठिंडा पुलिस ने दबोचा चेन स्नैचर