बैंक मैनेजर ने ग्राहकों के खाते से उड़ाए सात लाख रुपये

Bank Fraud,
Bank, Fraud, Cases

पुलिस ने मैनेजर सहित दो अन्य पर मामला दर्ज

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। ओबीसी बैंक घुद्दा के मैनेजर ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बैंक के दो ग्राहकों के खाते से करीब सात लाख रुपये निकालकर धोखाधड़ी की। थाना नंदगढ़ पुलिस ने पीड़ित लोगों की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित बैंक मैनेजर व उसके एक अन्य साथी पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को शिकायत देकर गांव घुद्दा निवासी जसप्रीत सिंह ने बताया कि उसके पिता जगदेव सिंह का ओबीसी बैंक घुद्दा में सेविग खाता है। इसमें काफी रकम पड़ी हुई थी। 25 सितंबर 2019 को उसके पिता के खाते से पचास हजार रुपये निकल गए, जब उन्होंने बैंक जाकर इसके बारे में पता किया तो बैंक अधिकारियों ने इसकी जांच करने की बात कही।

जब उन्होंने मामले की शिकायत पर पुलिस को दी गई और पुलिस ने मामले की गंभीरता से पड़ताल की तो पता चला कि बैंक के मैनेजर अजय कुमार ने अपने एक अन्य साथी अवतार सिंह के साथ मिलकर उसके पिता के खाते से पचास हजार रुपये आनलाइन निकलवाए थे। इतना ही नहीं आरोपितों ने गांव कालझरानी के रहने वाले अमरदीप सिंह के खाते से भी 6.50 लाख रुपये निकाले थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।