बांग्लादेश की अंतरिम सरकार सुधारों के तुरंत बाद राष्ट्रीय चुनाव की बना रही है योजना

Bangladesh News
Bangladesh News बांग्लादेश की अंतरिम सरकार सुधारों के तुरंत बाद राष्ट्रीय चुनाव की बना रही है योजना

ढाका (एजेंसी)। बंगलादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा है कि देश की प्रणाली में आवश्यक सुधार लाने के बाद जल्द से जल्द स्वतंत्र, निष्पक्ष और भागीदारीपूर्ण चुनाव की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने ढाका में राजनयिकों के साथ एक बैठक में कहा, ‘जैसे ही हम अपने चुनाव आयोग, न्यायपालिका, नागरिक प्रशासन, सुरक्षा बलों और मीडिया में महत्वपूर्ण सुधार करने के अपने जनादेश को पूरा कर लेंगे, हम एक स्वतंत्र, निष्पक्ष भागीदारी वाला चुनाव कराएंगे। यूनुस ने कहा कि अंतरिम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में लाना होगी। उन्होंने कहा, ‘हमारे लोगों और देशभक्त सशस्त्र बलों के अटूट समर्थन से हम थोड़े समय के भीतर सामान्य स्थिति के करीब होंगे। पुलिस बल ने भी अपना अभियान फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक स्थिति उचित होगी, सशस्त्र बल नागरिक शक्ति की सहायता में काम करना जारी रखेंगे।